अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारतीय अर्थव्यवस्था पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुरी तरह फंस गए हैं। ट्रंप ने भारत को डेड इकॉनमी बताया था, जिस पर राहुल गांधी ने सहमति जताई थी। अब उनकी ही पार्टी के नेताओं ने राहुल के बयान से किनारा कर लिया है।
ट्रंप ने कहा था कि रूस और भारत जिस तरह का द्विपक्षीय व्यापार करते हैं, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के साथ रूस से व्यापार करने पर जुर्माना लगाने की धमकी दी थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत हो चुकी है और इसमें किसी को हैरान नहीं होना चाहिए।
राहुल गांधी के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने अलग राय व्यक्त की। थरूर ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता चुनौतीपूर्ण है, लेकिन भारत कई देशों के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमेरिका अनुचित मांगों के आधार पर दबाव बनाता है तो हमें कहीं और जाना होगा। थरूर ने भारत की ताकत बताते हुए कहा कि यह चीन की तरह पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं है और इसका एक मजबूत घरेलू बाजार है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छा सौदा संभव नहीं है, तो हमें पीछे हटना पड़ सकता है।
वहीं, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने भी ट्रंप की डेड इकॉनमी वाली टिप्पणी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म नहीं हुई है और पूर्व की सरकारों ने आर्थिक सुधार किए हैं। शुक्ला ने कहा कि मौजूदा सरकार ने भी आर्थिक मोर्चे पर काम किया है और हमारी आर्थिक स्थिति बिल्कुल कमजोर नहीं है। उन्होंने रूस से व्यापार और आयात के खिलाफ ट्रंप की टिप्पणी को भी गलत बताया।
शिवसेना यूबीटी की महिला सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्रंप की टिप्पणी को अज्ञानता और अहंकार में दिया गया बयान बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में हमारी गिनती होती है।
तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष रहे के अन्नामलाई ने राहुल और थरूर के बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक कांग्रेस नेता ने भारत के हित में बात की, जबकि दूसरे ने विदेशी आकाओं को खुश करने वाले लहजे में बात की। उन्होंने राहुल गांधी पर अज्ञानता को सम्मान की तरह धारण करने का आरोप लगाया। अन्नामलाई ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा भारत के उत्थान की अनदेखी कर उसे कमजोर करने वाली विदेशी आवाजों को दोहराने के लिए उत्सुक रहते हैं।
#WATCH | Delhi | On trade negotiations between the US and India, Congress MP Shashi Tharoor says, It is a challenging negotiation. We are negotiating with many countries. The US is not the only negotiation. We have ongoing negotiations with the EU, we already concluded a deal… pic.twitter.com/tl85WKiMjW
— ANI (@ANI) July 31, 2025
जातिवाद और जज्बातों में उलझी धड़क 2 : क्या लोगों का दिल जीत पाई सिद्धांत-तृप्ति की फिल्म?
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में स्टार खिलाड़ी चोटिल, मैदान से हुए बाहर!
सन ऑफ सरदार 2 देखकर सुनील शेट्टी हुए लोट-पोट, अजय देवगन के कॉमेडी टाइमिंग को सराहा
शर्मनाक: इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने जड़ा थप्पड़, सहमा युवक!
पेट्रोल भरवाकर भागे ड्राइवर ने उखाड़ फेंका नोजल, CCTV में कैद हुई करतूत!
करियर ट्रैक पर लौटे करुण नायर, जड़ा अर्धशतक!
यूपी-यूके समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश की उम्मीद, जानिए अगस्त में कैसा रहेगा मौसम
समोसे के आकार और कीमत पर संसद में गरमागरम बहस! रवि किशन का सवाल वायरल
रूट और कृष्णा में तीखी बहस, राहुल ने खोया आपा, सिराज ने किया कांड !
ट्रम्प के इतिहास के कूड़ेदान में न समाएं विपक्षी नेता: पूर्व प्रधानमंत्री की तीखी चेतावनी