साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के सेमीफाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 1 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले में जे.जे. स्मट्स और मॉर्न वान वाइक की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को मजबूत आधार दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। एबी डिविलियर्स सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वान वाइक और जेजे स्मट्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। स्मट्स ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए, जबकि वान वाइक ने 35 गेंदों में 76 रन की धमाकेदार पारी खेली।
हालांकि, वान वाइक के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल ने 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। शॉन मार्श (25), क्रिस लिन (35) और डार्सी शॉर्ट (33) ने उपयोगी पारियां खेलीं। लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण मौकों पर वापसी करते हुए रन गति पर लगाम लगा दी।
डैन क्रिश्चियन ने अंत तक संघर्ष किया और 29 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। वेन पार्नेल की पहली गेंद पर क्रिश्चियन ने छक्का जड़ा, लेकिन इसके बाद पार्नेल ने शानदार वापसी करते हुए बाकी गेंदों पर मात्र 6 रन दिए।
आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन पार्नेल की शानदार गेंदबाजी और एबी डी विलियर्स की फील्डिंग ने केवल 1 ही रन बनने दिया और ऑस्ट्रेलिया की पारी 185 रन पर ही थम गई।
साउथ अफ्रीका के लिए हार्डस विल्जोएन और पार्नेल ने 2-2 विकेट झटके। अब फाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस से होगा, जिसे भारत के वॉकओवर देने के बाद एंट्री मिली है। यह मुकाबला 2 अगस्त को बर्मिंघम में ही खेला जाएगा।
WCL : SA in to the Finals 🔥
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) July 31, 2025
What a match, SA Defeated AUS by 1 run
Australia Failed to Score 3 runs in Last ball
(PAK & SA Will face eachother on Saturday for 2025 WCL Trophy) pic.twitter.com/c2M8G7vBGh
दलीप ट्रॉफी: ईशान किशन बने ईस्ट जोन के कप्तान, शमी जैसे दिग्गज भी टीम में शामिल
राज्यसभा में हंगामा: विपक्ष ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पर जताई आपत्ति, सरकार ने किया बचाव
बिहार: महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव, दरोगा समेत कई घायल
पूरी रात बारिश में PoK चढ़े, सुबह हाजी पीर कब्जाया, फिर भी वापस लौटा दिया!
शर्मनाक: इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने जड़ा थप्पड़, सहमा युवक!
चीन की दो टूक: अमेरिका खुद रूस से व्यापार करे, दूसरों पर दबाव क्यों?
धड़क 2 : जातिवाद के मुद्दे पर इंटेंस प्रेम कहानी, दर्शकों को कितनी भाई?
आत्मविश्वास की कमी... यशस्वी जायसवाल को दिग्गज की फटकार, फ्लॉप रही पिछली 5 पारियां
हवा में उड़ी रहस्यमयी चीज़, फिर चीखों से दहला पार्क: 360 डिग्री राइड का खौफनाक हादसा
पुणे में गड्ढे ने ली बुजुर्ग की जान, दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया