वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान का पहला टेस्ट रद्द होने के बाद एशिया कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार के बाद पाकिस्तान बिना खेले फाइनल में पहुंच गया.
अब एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग उठने लगी है. इस बीच, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बड़ा बयान दिया है.
संजू सैमसन एशिया कप में खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
संजू सैमसन ने कहा कि इस बार एशिया कप भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जाना है और वह 9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा, पिछली बार मैंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां अंडर-19 वर्ल्ड कप और बाद में आईपीएल में खेला था. मुझे यहां के लोगों से हमेशा शानदार समर्थन और उत्साह मिला है. मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से ऐसा अनुभव करूंगा.
अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और संजू सैमसन टीम इंडिया की टी20 टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं.
गौरतलब है कि संजू सैमसन 2023 में हुए एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं थे.
WCL के बाद एशिया कप पर भी खतरे के बादल छाए हुए हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है, जिसका असर खेलों पर भी पड़ रहा है.
WCL 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. अब एशिया कप में भी इसी तरह की मांग उठने लगी है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाना है. इसके बाद भी इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें कई बार एक-दूसरे से टकरा सकती हैं.
लीग मुकाबले के बाद दोनों टीमों की भिड़ंत सुपर-4 में भी हो सकती है. यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाती हैं, तो भारत और पाकिस्तान के बीच एक और बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
हालांकि, एशिया कप का शेड्यूल आने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते इन मुकाबलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
🎙️ Sanju Samson on Asia Cup 2025 in UAE 🇦🇪
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) July 30, 2025
“Last time I played here representing India was during the U-19 World Cup, and later in the IPL. I always had great support and cheers from our people here. Really hoping to experience that again.”
pic.twitter.com/M3uLszKXZw
सिंधु जल संधि पर मोदी के बयान के बाद पाकिस्तान के पास क्या हैं चार विकल्प?
ट्रंप का भारत पर पलटवार: टैरिफ में कटौती की मांग, डॉलर पर हमले को नामंजूर!
जडेजा का विकेट देख लगा, सुदर्शन का ही रीप्ले चल रहा!
लद्दाख में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार
ओवल में बारिश का कहर: टेस्ट ड्रॉ हुआ तो सीरीज का ताज किसके सर?
ट्रंप के डेड इकोनॉमी बयान पर राहुल गांधी का समर्थन, बोले- PM छोड़ सब जानते हैं
IND vs ENG 5वां टेस्ट: टॉस के दौरान शुभमन गिल से हुई बड़ी चूक, एक खिलाड़ी का नाम भूले
बिहार में फिर दहशत: पटना AIIMS की नर्स के दो बच्चों को जिंदा जलाया!
किस मुंह से खेलेंगे? भारत ने दिया ऐसा जवाब, दंग रह गए अफरीदी!
इंग्लैंड की लीग में छाया IPL का रंग, चार टीमों ने मारी एंट्री!