प्रियंका, मुझे कंट्रोल मत करो! राज्यसभा में जया बच्चन क्यों हुईं खफा?
News Image

राज्यसभा में आज फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जया बच्चन और उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में सपा सांसद जया बच्चन सरकार पर किसी मुद्दे को लेकर निशाना साध रही थीं। इसी दौरान भाजपा सांसद बोलने लगे, जिस पर जया बच्चन ने कहा कि या तो आप बोलें या मैं बोलूंगी। उन्होंने कहा कि जब कोई महिला बोलती है, तो मैं कभी बीच में नहीं बोलती, इसलिए अपनी जुबान पर काबू रखें।

जया बच्चन का गुस्सा उस समय बढ़ गया जब उनके बगल में बैठीं उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की। जया बच्चन ने तुरंत जवाब दिया, मुझे कंट्रोल मत कीजिए। यह सुनकर प्रियंका चतुर्वेदी हंसने लगीं, और यह घटना कैमरे में कैद हो गई।

सरकार पर निशाना साधते हुए जया बच्चन ने यह भी कहा कि सरकार ने ऐसे-ऐसे लेखकों को रखा है जो ऑपरेशन को बड़े-बड़े नाम देते हैं। उन्होंने सवाल किया कि ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों रखा गया, जबकि सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का जो मारे गए और उनकी पत्नियां वहीं रह गईं।

कुछ सदस्यों के बीच में बोलने पर जया बच्चन ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि जब वे बोल रहे थे, तब उन्होंने उन्हें नहीं रोका-टोका था, इसलिए अब जब वे बोल रही हैं तो उनके समय में कोई रोक-टोक न करे। ऐसा प्रतीत होता है कि राज्यसभा में हो रहे शोर-शराबे से जया बच्चन काफी नाराज थीं, और इसी नाराजगी के कारण प्रियंका चतुर्वेदी के शांत कराने की कोशिश पर वह भड़क गईं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मालेगांव ब्लास्ट: आतंकवाद का कोई धर्म नहीं, कोर्ट ने फेक नैरेटिव पर उठाये सवाल, सभी आरोपी बरी

Story 1

दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD का अगले 7 दिनों का अलर्ट!

Story 1

पीएम किसान योजना: किसानों का इंतज़ार ख़त्म! 2 अगस्त को खाते में आएंगे ₹2,000

Story 1

ट्रंप का भारत पर टैरिफ: फिक्की ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, समझौते की उम्मीद कायम

Story 1

अलास्का और हवाई में सुनामी का खतरा, 10 फीट ऊंची लहरें मचा सकती हैं तबाही!

Story 1

कमोड से निकला किंग कोबरा, देखकर छूट जाएगा पसीना!

Story 1

पिज्जा प्रैंक ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, हंसी रोकना हुआ मुश्किल!

Story 1

कुलदीप यादव ही नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिली सिर्फ निराशा!

Story 1

भारत-रूस की मृत अर्थव्यवस्थाओं पर ट्रंप का तीखा हमला

Story 1

ट्रंप ने भारत को दी राहत भरी खबर, टैरिफ पर बातचीत जारी!