प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे नेताओं को हिस्सा लेने की अनुमति न देने पर कटाक्ष किया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को इस बात से तकलीफ हो रही है कि इन नेताओं ने दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए भेजे गए प्रतिनिधिमंडल को बधाई भी दी।
संसद में अपना भाषण समाप्त करने से ठीक पहले, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कुछ नेताओं को सदन में बोलने से भी रोक दिया है। मुझे इस बात का दुख है। हैरानी भी है। जो खुद को कांग्रेस का बड़ा नेता मानते हैं, उनके पेट में दर्द हो रहा है कि भारत का पक्ष दुनिया के सामने क्यों रखा, उन्होंने कहा।
मोदी ने आगे कहा, शायद कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी गई। इस मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है। पीएम मोदी की इस टिप्पणी के दौरान शशि थरूर मुस्कुराते हुए नजर आए।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी दोनों ही भारत सरकार द्वारा विदेश भेजे गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर भारत का रुख रखने के लिए अमेरिका और चार अन्य देशों में गए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व किया था। वहीं, मनीष तिवारी ऐसे ही एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे।
इन दोनों नेताओं ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा में हिस्सा नहीं लिया, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के साथ इन नेताओं के मतभेद की खबरों को और हवा मिल गई है। इससे पहले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर से सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू होने से पहले जब इस विषय पर सवाल पूछे गए, तब उन्होंने बेहद अनोखा जवाब दिया था। शशि थरूर ने मीडिया से कहा, मौन व्रत है। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे थरूर ने कई मौकों पर पार्टी के विरोध के बावजूद केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के नेतृत्व की तारीफ की है। पार्टी के साथ उनके मनमुटाव की खबरें भी प्रत्यक्ष रूप से सामने आई हैं।
#WATCH | Operation Sindoor | PM says, What is sad and surprising is that those who consider themselves tall leaders of Congress are rattled by the fact that why India s perspective was presented before the world. Perhaps a few leaders have been prohibited from speaking in the… pic.twitter.com/0KrDf7vAHc
— ANI (@ANI) July 29, 2025
वायरल वीडियो: क्या पेड़ पर दिखी इच्छाधारी नागिन? लोगों ने बनाया वीडियो!
नोएडा में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार, पाकिस्तान WCL 2025 के फाइनल में
डेढ़ घंटे तक पुलिस नहीं आई, तब तक चाकू चलाता रहा नकली औरत : जबलपुर में खौफनाक वारदात
जम्मू-कश्मीर में ITBP जवानों की बस सिंध नदी में गिरी, बचाव कार्य जारी
ढाबे पर पहुंचा अनोखा मेहमान: खाने की टेबल पर लंगूर, वायरल हुआ वीडियो
जयशंकर का विपक्ष पर पलटवार: कान खोलकर सुन लें जयराम, मोदी-ट्रंप की कोई बात नहीं हुई
फ़्रांस के बाद कनाडा और माल्टा ने भी किया इज़राइल का विरोध, फ़िलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने का एलान
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित!
ट्रंप का भारत पर टैरिफ: फिक्की ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, समझौते की उम्मीद कायम