भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले एक अप्रत्याशित घटना सामने आई. मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई. इस विवाद का कारण पिच के पास भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के खड़े होने को लेकर उपजा.
दरअसल, फोर्टिस ने भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े रहने को कहा, जो गंभीर को नागवार गुजरा. गंभीर ने फोर्टिस से कहा, तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है, तुम सिर्फ एक ग्राउंड स्टाफ हो और उससे ज्यादा कुछ नहीं.
इस घटना के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस बहस की वजह बताई. कोटक के अनुसार, जब भारतीय टीम पिच का मुआयना कर रही थी, तब मैदान के एक कर्मचारी ने उन्हें विकेट से दूर रहने के लिए कहा. जबकि टीम के सदस्यों ने कील वाले जूते (स्पाइक्स) नहीं पहने थे, जिससे पिच को कोई खतरा नहीं था.
कोटक ने आगे खुलासा किया कि एक भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें बताया था कि इस क्यूरेटर के साथ काम करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी चीज से लगाव होना अच्छा है, लेकिन अति लगाव नुकसानदायक हो सकता है.
कोटक ने यह भी बताया कि स्थिति तब और बिगड़ गई जब फोर्टिस ने एक भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ सदस्य पर चिल्लाते हुए कहा कि वह कूलिंग बॉक्स को मुख्य स्क्वायर के पास न ले जाए. कोटक के अनुसार, फोर्टिस रोलर पर बैठा था और उसने चिल्लाकर सपोर्ट स्टाफ से कहा कि उसे वहां न ले जाए. बाद में गंभीर ने हस्तक्षेप करते हुए फोर्टिस को सपोर्ट स्टाफ से ठीक से बात करने के लिए कहा.
कोटक ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम मैदान को कभी नुकसान नहीं पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि क्यूरेटरों को यह समझने की जरूरत है कि वे जिन लोगों से बात कर रहे हैं, वे अत्यधिक कुशल और बुद्धिमान हैं. उन्हें अभिमानी होने से बचना चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ एक क्रिकेट पिच है, कोई पुरातन महत्व वाली वस्तु नहीं.
फोर्टिस ने इस घटना पर ज्यादा बात करने से बचते हुए कहा कि यह बड़ा मैच है और वह थोड़े भावुक हैं. हालांकि, कोटक ने इस घटना को लेकर ईसीबी (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) से कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया.
N Jagadeesan joins the team for his first training session! 👍 👍#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/xMduwys2E6
— BCCI (@BCCI) July 29, 2025
बांग्लादेश में उपद्रवियों का तांडव, 20 हिंदू परिवारों के घर फूंके!
अब मोदी फंसा... अभिनंदन का नाम लेकर PM ने ऐसा क्या कहा कि लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे
अंग्रेजी मेरी मजबूरी नहीं, न ही पहचान: भाषा को लेकर सदन में सांसद निशिकांत दुबे की तीखी प्रतिक्रिया
प्रियंका, मुझे कंट्रोल मत कीजिए! : राज्यसभा में जया बच्चन का तीखा रुख
कान खोलकर सुन लें: जयशंकर ने राज्यसभा में जयराम रमेश से क्यों कही ये बात!
भारत पर 25% टैरिफ! ट्रंप का बड़ा दावा, पाकिस्तान के साथ सीजफायर का ज़िक्र
अलकायदा की लेडी मास्टरमाइंड गिरफ्तार: गुजरात ATS ने बेंगलुरु से पकड़ा
लकड़बग्घों के जबड़े से बच्चे को बचाने भगवान बनकर आया जिराफ!
ऑपरेशन सिंदूर में नेहरू को क्यों घसीटा? PM मोदी के भाषण पर कमलनाथ का सवाल
भारत में खुलेंगे चार विदेशी विश्वविद्यालय! नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मुंबई और बेंगलुरु बनेंगे शिक्षा के नए केंद्र