प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रणिति शिंदे द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने इसे न केवल असंवेदनशील बताया, बल्कि आतंकियों के हाथों मारे गए 26 लोगों के जख्मों पर तेजाब डालने जैसा करार दिया.
सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने शिंदे के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की एक नई सदस्य को तो शायद माफ किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस के उनके आका, जो उन्हें लिखकर देते हैं और उनसे बुलवाते हैं, उनमें खुद हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 लोगों की क्रूर घटना पर तेजाब छिड़कने जैसा है.
उन्होंने आगे कहा, उन्हें (प्रणिति शिंदे को) ऑपरेशन सिन्दूर को तमाशा कहने के लिए मजबूर किया गया. यह उन 26 लोगों के घावों पर तेजाब डालने जैसा है जो आतंकियों के हमले में मारे गए. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह के बयान सुरक्षाबलों का मनोबल गिराते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे का राजनीतिकरण करते हैं.
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर संसद में हुई चर्चा के दौरान प्रणिति शिंदे ने सरकार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिन्दूर सरकार का मीडिया में तमाशा भर था. उन्होंने इस ऑपरेशन से हासिल नतीजों, पकड़े गए आतंकियों और खोए गए फाइटर जेट्स के बारे में सरकार से जवाब मांगा था.
पीएम मोदी ने सदन में यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से सिर्फ तीन ने पाकिस्तान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि क्वाड, ब्रिक्स जैसे सभी मंचों पर भारत को दुनिया भर से समर्थन मिला. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विदेश नीति पर दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन दुर्भाग्यवश कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला.
#WATCH | On Congress MP Praniti Shinde s now-expunged remark in Lok Sabha yesterday, PM Modi says, ...She was made to say that Operation Sindoor was a tamasha . This is like putting acid (on the wounds) of the 26 people killed by terrorists... https://t.co/p019edyMwD pic.twitter.com/zN6YX59pwe
— ANI (@ANI) July 29, 2025
शशि थरूर के मौन व्रत पर पीएम मोदी का तंज: कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द
क्या ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो गया? PM मोदी ने संसद में खोला राज, पाकिस्तान फिर चेताया
हवा में उड़ा बाइक सवार, रॉकेट की तरह पलटा, फिर ज़मीन पर धड़ाम!
बेटी को बचाने के लिए पिता ने लगाई समुद्र में छलांग!
भारत के दोहरे ऑपरेशन से पाकिस्तान में दहशत, ऑपरेशन महादेव से कश्मीर से PoK तक हलचल!
कब तक अटकी रहेगी सिंधु जल संधि? विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान
IND vs ENG: तेंदुलकर का रिकॉर्ड नहीं, जो रूट का मकसद! बटलर का अटपटा बयान
पीएम मोदी से देशभक्ति का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए: सुखजिंदर रंधावा का पलटवार
लंदन फ्लाइट में अल्लाह हू अकबर चिल्लाया युवक, सच्चाई जान उड़ गए होश
सॉरी सर : राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मांगी माफी, जानिए क्यों