लोकसभा में हंगामा: राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह को टोका, रक्षा मंत्री बोले - अरे रुकिए तो
News Image

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके भाषण के बीच में टोक दिया, जिससे सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हो गया।

दरअसल, राजनाथ सिंह सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर पक्ष रख रहे थे और इसकी उपलब्धियां गिना रहे थे। तभी राहुल गांधी अपनी सीट से उठे और राजनाथ सिंह को टोकते हुए सवाल पूछ लिया।

राजनाथ सिंह अपने संबोधन में कह रहे थे कि सशस्त्र बलों को लक्ष्य चुनने सहित पूरी तरह से ऑपरेशनल आजादी दी गई थी। इस ऑपरेशन का उद्देश्य युद्ध करना नहीं, बल्कि दुश्मन को हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बलों के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करना था। उन्होंने बताया कि 10 मई की सुबह, भारतीय वायु सेना द्वारा उनके कई हवाई अड्डों को नष्ट करने के बाद, पाकिस्तान ने हार मान ली और शत्रुता समाप्त करने की मांग की।

इसी बयान के बीच राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह को टोकते हुए पूछा कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम क्यों लागू किया गया? इसी बात पर विपक्ष की ओर से हल्का सा हंगामा हुआ।

राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा, अरे रुकिए तो...मैं बता रहा हूं...यह क्यों रुका, इसका वर्णन मैं पहले ही कर चुका हूं। मैं नेता प्रतिपक्ष को बहुत सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि कृपया एक बार मेरा भाषण सुन लें, आपको प्रश्न पूछने की पूरी आजादी है, मैं उत्तर दूंगा।

इससे पहले, राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के समन्वय का बेमिसाल उदाहरण बताया था। उन्होंने कहा था कि यह कहना गलत और निराधार है कि इस अभियान को किसी दबाव में आकर रोका गया था। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसकी कुछ गलतफहमी बची रह गयी है तो उसे भी दूर कर दिया जाएगा।

उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें यह सवाल पूछने के बजाय कि इस अभियान में भारत के कितने विमान गिरे, ऑपरेशन की सफलता पर बात करनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान की तरफ से सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के स्तर पर संपर्क कर आग्रह किया गया था कि अब कार्रवाई रोक दी जाए।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एक दो बार नाकाम और… बेटे की कामयाबी के बाद अगरकर पर वाशिंगटन सुंदर के पिता का आरोप

Story 1

सूर्या की कप्तानी में एशिया कप के लिए टीम इंडिया: 2 नौवीं पास, 2 इंजीनियर, 15 सदस्यों का दल!

Story 1

लव जिहाद का पर्दाफाश: हिन्दू युवकों को पेशाब पिलाने और जातिगत लड़ाई भड़काने वाले RSS कार्यकर्ता निकले मुस्लिम

Story 1

राजस्थान में बारिश का कहर, स्कूल बंद, अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

Story 1

अगर मैं कप्तान होता तो... अश्विन ने बेन स्टोक्स को लताड़ा, इंग्लैंड क्रिकेट को किया एक्सपोज

Story 1

रांची में रचा इतिहास: पुजारा बने टेस्ट में 500 गेंद खेलने वाले एकमात्र भारतीय

Story 1

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन महादेव : भीषण गोलीबारी में 3 आतंकी ढेर, भारी हथियार बरामद

Story 1

तेंदुए का घात! बाइक सवार पर अचानक हमला, फिर जो हुआ...

Story 1

पंचायत सचिव को धमकाने वाले राजद विधायक भाई वीरेंद्र मुश्किल में, SC-ST थाने में मामला दर्ज

Story 1

पहलगाम हमले के पीछे पाक आतंकी? चिदंबरम के सवाल पर बीजेपी का पलटवार