जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को मार गिराए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। सेना का दावा है कि ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ऑपरेशन की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, पिछले 100 दिनों से ये आतंकी पकड़े नहीं जा रहे थे, अचानक से कैसे पकड़ लिया और एक घंटे में कैसे मार गिराया? ये आतंकवादी कौन थे? हमने सुबह यह सवाल उठाया और उन्होंने दोपहर तक उन्हें मार गिराया? अगर उन्होंने इतनी ही तेजी दिखाई होती, तो हम POK पर कब्जा कर लेते।
उन्होंने आगे कहा, जिस समय POK पर कब्जा करना था, उस समय हमने आत्मसमर्पण कर दिया। अब बता रहे हैं कि आतंकियों को मार दिया गया है। दस साल से सत्ता में हैं, बताओ कि आपने क्या किया? पाकिस्तान को चीन खुलकर समर्थन कर रहा है और आप चीन के साथ मीटिंग कर रहे हो। पाकिस्तान आतंकवादियों को पाल रहा है और आप उनके साथ क्रिकेट खेल रहे हैं?
इमरान मसूद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट दिखाई दे रहा है जबकि हमारी बहनों का सिंदूर उजड़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास कोई जवाब नहीं है और वह घिर गई है।
इससे पहले, इमरान मसूद ने विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या ट्रम्प हमारा बाप बन गया है और हम उनके गुलाम हो गए हैं? उन्होंने रक्षा मंत्री से चर्चा शुरू करने की मांग की थी।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा था कि सरकार ने पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के कई प्रयास किए हैं, लेकिन 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से शांति स्थापित करने का एक अलग रास्ता अपनाया गया है। उन्होंने कहा था कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।
*#WATCH दिल्ली: ऑपरेशन महादेव पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ...उन्होंने (पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल) आतंकवादियों को एक घंटे में कैसे मार गिराया? ये आतंकवादी कौन थे? हमने सुबह यह सवाल उठाया और उन्होंने दोपहर तक उन्हें मार गिराया? अगर उन्होंने इतनी ही तेजी दिखाई होती, तो… pic.twitter.com/jjzdIOFVg0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
डॉक्टर AC में सोते रहे, सुनील तड़प-तड़प कर मर गया!
शर्मनाक हरकत: दुकान में महिलाओं को सूंघते हुए कैमरे में कैद हुआ यौन अपराधी
जडेजा और सुंदर के हाथ मिलाने से इनकार पर तिलमिलाए इंग्लिश कप्तान, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
बैंकॉक में खूनी मंजर: बाज़ार में अंधाधुंध गोलीबारी, 6 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली
पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन महादेव में सेना को बड़ी सफलता, 3 आतंकी ढेर
कभी थे 9000 बीघा ज़मीन के मालिक, आज बस 1 बीघा बची, पर कहाँ गए 300 करोड़?
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 20 जिलों में स्कूल बंद, 1 अगस्त तक जारी रहेगा वर्षा का दौर
ट्रंप को चुप कराओ या भारत में मैकडॉनल्ड्स बंद कराओ : लोकसभा में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर हमला
70 साल की दादी ने सांप को गर्दन में लपेटा, वीडियो देख उड़े लोगों के होश
सिंगल बनाम शादीशुदा: एक फ्रेम में दिखा अंतर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल!