पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड, लश्कर कमांडर हाशिम मूसा को भारतीय सेना ने सोमवार को मार गिराया। ऑपरेशन महादेव में कुल तीन आतंकवादी ढेर किए गए, जिनमें हाशिम भी शामिल था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हाशिम पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
हाशिम के मारे जाने के बाद, पहलगाम में पर्यटकों की जान बचाने के लिए आतंकियों से लड़ने वाले बहादुर टट्टू चालक आदिल हुसैन के परिवार ने खुशी व्यक्त की है।
आदिल हुसैन के छोटे भाई नौशाद ने एक वीडियो संदेश के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। नौशाद ने कहा, मैं हमारी सरकार और सेना का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने आज बहुत बड़े काम को अंजाम दिया। जिन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया। उन आतंकियों ने घाटी में निहत्थे मासूमों का कत्ल किया।
नौशाद ने आगे कहा, इससे लगता है कि 26 लोगों को न्याय मिला। हमारी सेना और सरकार का फिर से एक बार शुक्रिया अदा करता हूं।
ऑपरेशन महादेव में जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा चिनार कॉर्प्स और सीआरपीएफ भी शामिल रहीं। यह संयुक्त ऑपरेशन दो दिनों तक घाटी के घने जंगलों में चला। बताया जा रहा है कि आतंकवादी जंगल में छुपे हुए थे।
सुरक्षा एजेंसियों को कुछ दिन पहले इन आतंकियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी कि उन्होंने दाचीगाम के जंगलों में डेरा डाला हुआ है। इसके बाद सेना की स्पेशल यूनिट्स को लिडवास और मुलनार में भेज दिया गया।
सुबह करीब 11:30 बजे आतंकियों से सेना के जवानों का आमना-सामना हुआ। चारों ओर से घिरे आतंकियों और जवानों के बीच लगभग 1 घंटे तक मुठभेड़ चली। इसके बाद तीनों आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिल गई।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक जघन्य घटना को अंजाम दिया गया था। आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर गोली मारी थी। इस दौरान कई लोगों से कलमा भी पढ़वाया गया। जो लोग ऐसा नहीं कर पाए, उन्हें तुरंत गोली मार दी गई।
इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं के ठिकानों को तबाह कर दिया था। संयोग की बात यह है कि ऑपरेशन महादेव ऐसे समय में सफलतापूर्वक पूरा हुआ, जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार और विपक्ष के बीच चर्चा चल रही है।
*पहलगाम में लोगों को बचाते वक्त जान गंवाने वाले आदिल हुसैन के भाई नौसाद ने क्या कहा? pic.twitter.com/Cie3Kzy1Bk
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) July 28, 2025
ट्रंप ने नहीं, पाकिस्तान ने लगाई थी युद्धविराम की गुहार - जयशंकर का बड़ा बयान
देरी से पहुंचे भारतीय बल्लेबाज, हुए टाइम आउट !
अल्लाह हू अकबर चिल्लाकर विमान उड़ाने की धमकी, यात्री ने स्कॉटलैंड में मचाया कोहराम
बिहार में जल्द होगी एक लाख शिक्षकों की बहाली, महिलाओं को मिलेगा आरक्षण!
घायल कबूतर की मौत पर फूट-फूटकर रोया बच्चा, वीडियो वायरल
बेटी नीसा की डिग्री पर काजोल का धमाल, वीडियो वायरल!
अगर मैं कप्तान होता तो... अश्विन ने बेन स्टोक्स को लताड़ा, इंग्लैंड क्रिकेट को किया एक्सपोज
क्या वाशिंगटन सुंदर के साथ हो रहा है अन्याय? पिता ने उठाए मैनेजमेंट पर सवाल!
19 साल की दिव्या देशमुख बनीं विश्व चैंपियन, कमाए लाखों, जानिए कितनी है कुल संपत्ति
जडेजा और सुंदर के हाथ मिलाने से इनकार पर तिलमिलाए इंग्लिश कप्तान, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़