लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से अपील की है कि वे चर्चा के दौरान लक्ष्मण रेखा पार न करें। रिजिजू ने कहा कि विपक्ष सोच-समझकर बोले ताकि पाकिस्तान विपक्षी नेताओं के बयानों का अपने हित में इस्तेमाल न कर पाए।
रिजिजू ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस से अनुरोध किया कि वे भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला कुछ भी न करें और पाकिस्तान की भाषा न बोलें। उन्होंने कहा कि हमें सावधान रहना होगा और भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा बनाए रखनी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और विपक्ष को ऐसा कुछ भी नहीं बोलना चाहिए जिससे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचे, क्योंकि भारत के खिलाफ उनके बयानों का इस्तेमाल पाकिस्तान और भारत के बाहरी दुश्मन करते हैं।
मंत्री रिजिजू ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि जब उसने भारत की खींची हुई रेड लाइन (सीमा) पार की, तो आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत की सीमा लांघी, तो उसके आतंकी कैंपों पर कहर टूटा।
आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा मई में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है। इस चर्चा के लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है, जिससे संसद में हंगामेदार माहौल रहने का अनुमान है।
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले, कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल उठाए कि क्या हमले में शामिल आतंकी वाकई पाकिस्तान से आए थे और क्या इस बात के सबूत हैं? उन्होंने यह भी कहा कि हमले में घरेलू आतंकी भी शामिल हो सकते हैं।
चिदंबरम ने सरकार पर यह साफ न करने का आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हमले के बाद क्या काम किया है। इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह हमेशा दुश्मनों की तरफदारी करती है और पाकिस्तान को क्लीन चिट देती है।
चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान को छिपाने का भी सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जंग में दोनों पक्षों को नुकसान होता है और सरकार को ब्रिटेन की तरह रोजाना अपने नुकसान बताने चाहिए, लेकिन वह सब कुछ छुपा रही है।
*#WATCH | Delhi: On Operation Sindoor discussion in Lok Sabha today, Union Parliamentary Affairs Minister, Kiren Rijiju says, ...It was the wish of the people of India, that the PM decided to launch Operation Sindoor through the Indian Army. Today, the Lok Sabha will take up the… pic.twitter.com/Rh2hp99Pba
— ANI (@ANI) July 28, 2025
बिहार में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी!
क्या वाशिंगटन सुंदर के साथ हो रहा है अन्याय? पिता ने उठाए मैनेजमेंट पर सवाल!
पानी और खून साथ नहीं बहेंगे, तो क्रिकेट मैच क्यों? ओवैसी ने पीएम से पूछा तीखा सवाल
पाकिस्तान का पूर्व पैरा कमांडो आतंकी मूसा, सेना ने ऐसे खोजकर किया ढेर!
मैं उसी क्लास में थी, बाहर गई तभी... झालावाड़ स्कूल हादसे पर रो पड़ी सस्पेंड प्रिंसिपल
क्या राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह के कहने पर नहीं बजाई ताली? वायरल वीडियो पर उठ रहे सवाल!
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 20 जिलों में स्कूल बंद, 1 अगस्त तक जारी रहेगा वर्षा का दौर
मुजफ्फरपुर: नाबालिग दलित लड़की से रेप, ब्लीडिंग रोकने में नाकाम आरोपी ने झाड़ियों में फेंका
ब्रूक ने बढ़ाया हाथ, सुंदर ने फेरा मुंह: मैदान पर दिखा खेल और अहंकार का टकराव
बरसात में डूबा स्कूल दफ्तर, पानी में बैठकर ड्यूटी कर रहे शिक्षक!