मैडम जी का मैथ्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों को अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो रहा है।
एक आसान सवाल ने मैडम जी की गणित की पोल खोल दी। सवाल था: 1 किलो आलू 50 रुपये के हैं, तो 1000 ग्राम का क्या रेट होगा?
जवाब सुनकर दर्शक ही नहीं, खुद गणित भी शर्मिंदा हो गया। इस वीडियो ने OTT प्लेटफॉर्म्स की कॉमेडी को भी पीछे छोड़ दिया है।
सोशल मीडिया पर मैडम जी का मैथ्स हंसी का तूफान बना हुआ है। वीडियो एक सवाल और एक जवाब के इर्द-गिर्द घूमता है, लेकिन इसकी लोकप्रियता बता रही है कि कॉमेडी का असली मजा कहां है।
वीडियो में एक शख्स ने घर की महिला से मासूमियत भरा सवाल पूछा: अगर 1 किलो आलू 50 रुपये के हैं, तो बताइए 1000 ग्राम का क्या रेट होगा?
मैडम जी ने जितना सोचा, उतना शायद कोई IAS इंटरव्यू में भी नहीं सोचता। गंभीरता से माथा खुजाते हुए, उन्होंने जवाब दिया: ये तो अलग है… 1 किलो 50 के हैं, लेकिन 1000 ग्राम में कुछ तो घटेगा, है ना?
उनका आत्मविश्वास इतना था कि दर्शक भी कुछ पल के लिए खुद को भ्रम में पा बैठे - शायद हमें ही नहीं आता ये सवाल!
एक यूज़र ने कमेंट किया, मैडम जी का मैथ्स देख के तो एक्सेल शीट भी क्रैश कर जाए। दूसरे ने लिखा, मैडम जी का मैथ्स ऐसा है कि नासा वालों को भी कैलकुलेटर दुबारा बनाना पड़े।
कुछ यूज़र्स ने चुटकी ली - भैया, अब से आलू किलो में नहीं, ग्राम में खरीदना पड़ेगा, वरना घाटा हो जाएगा।
इस वीडियो की लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं, लेकिन सबसे अहम है - आम जिंदगी में ह्यूमर की झलक। मैडम जी का मैथ्स ना तो स्क्रिप्टेड था, ना ही किसी स्किट का हिस्सा। यह एक घरेलू पल था, जिसमें एक सरल सवाल ने ऐसा जवाब पाया कि वायरल होना तय था।
यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि हंसी के लिए ज़रूरी नहीं कि जोकर की ज़रूरत हो, कभी-कभी मैडम जी का मैथ्स ही काफी है।
हालांकि मैडम जी के मैथ्स पर लोग हंसी कर रहे हैं, लेकिन इसके पीछे शिक्षा व्यवस्था की असलियत भी छुपी है। अगर एक व्यस्क महिला को इतनी सामान्य गणना में दिक्कत होती है, तो यह प्रश्न उठता है - क्या हमने गणित को समझने का तरीका सही अपनाया है?
क्या हमारी शिक्षा प्रणाली में केवल रट्टा लगाना सिखाया गया है, न कि व्यावहारिक सोच?
आज के बच्चे मोबाइल पर कैलकुलेटर के बिना हिसाब नहीं करते। तो वही आदत जब बड़ों तक पहुंची है, तो ऐसे वीडियो का वायरल होना कोई आश्चर्य की बात नहीं।
मैडम जी का मैथ्स दरअसल आज की पीढ़ी की एक तस्वीर है - जहां ज्ञान तो बहुत है, परंतु मूलभूत समझ की कमी कहीं न कहीं खलती है।
इस वीडियो को देखकर दर्शकों ने कहा - ऐसी रीयल कॉमेडी हम 299 रुपये सब्सक्रिप्शन में भी नहीं देख पाते। लोगों को यह पसंद आया कि कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, कोई एक्टिंग नहीं थी - सिर्फ एक सच्चा पल, जो बहुत कुछ सिखा गया।
वीडियो के अंत में यूज़र ने चुटकी ली - अगर आपकी वाली से ऐसा सवाल पूछ लिया जाए, तो जवाब में आलू मिलेगा या हाजमोला?
इस वीडियो ने हमें सिखाया है कि ज़िंदगी में हर विषय को हल्के-फुल्के अंदाज़ में लेना जरूरी है। और सबसे जरूरी बात - अगर सवाल आलू से जुड़ा हो, तो जवाब कुछ भी हो सकता है!
मैडम जी का मैथ्स देख के आलू भी शरमा जाए।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 26, 2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो #वायरल हो रहा है जो हंसी का ऐसा बम है कि देख के आप भी कहेंगे – हां भाई, ये टैलेंट तो नेशनल लेवल का है।
एक सज्जन ने बड़े ही भोलेपन (या शैतानी?) से घर की एक महिला से सवाल पूछ डाला –
👉 अगर 1 किलो आलू 50 रुपये… pic.twitter.com/slmu6Y1dzG
राजेंद्र चोल प्रथम: PM मोदी ने जारी किया सिक्का, जानिए कहां तक फैला था उनका साम्राज्य
छत पर चैन से सो रहे थे मजदूर, अचानक आ धमके शेर!
पाकिस्तान से खेलने के सवाल पर भड़के शिखर धवन, रिपोर्टर को लगाई फटकार!
कोहली, द्रविड़ भी नहीं कर सके, गिल ने रचा इतिहास: सीरीज में 700 रन!
रील्स बनाने के चक्कर में हुआ हादसा! बिना हेलमेट बाइक पर बैठी लड़की का हुआ एक्सीडेंट
क्या एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से खेलना चाहिए? अजहरुद्दीन ने दिया तीखा जवाब
पुणे में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा, एकनाथ खडसे के दामाद समेत 5 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: किसान की सालाना आय मात्र ₹3, आय प्रमाण पत्र वायरल होने पर मची खलबली
पुणे में 70 वर्षीय महिला ने सांप को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल!
जहां पहली बार मिले थे राम-सीता, वह पवित्र स्थल अब चमकेगा