मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय मूल के व्यक्ति पर चाकू से भयानक हमला हुआ है. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हमले में व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, और उसका एक हाथ कट गया था जिसे डॉक्टरों ने सर्जरी करके फिर से जोड़ा.
यह घटना 19 जुलाई को घटित हुई. 33 वर्षीय सौरभ आनंद एक शॉपिंग सेंटर की फार्मेसी से दवा लेकर घर जा रहे थे. तभी पांच किशोरों ने उन पर हमला कर दिया. सौरभ के अनुसार, वह अपने एक दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें घेर लिया.
सौरभ ने बताया कि एक लड़का उनकी जेबों में हाथ डाल रहा था, जबकि दूसरे ने उनके सिर पर तब तक घूंसे मारे जब तक वे जमीन पर गिर नहीं पड़े. फिर तीसरे किशोर ने चाकू निकाला और उनके गले पर रख दिया.
मैंने अपना चेहरा और कलाई बचाने के लिए अपना हाथ ऊपर उठाया. जब मैं खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, तो चाकू मेरी कलाई के आर-पार हो गया. दूसरा वार मेरे हाथ के आर-पार हो गया. तीसरा वार मेरी हड्डी में जा लगा, सौरभ ने बताया. हमलावरों ने उनके कंधे और पीठ पर भी चाकू से वार किया, जिससे रीढ़ की हड्डी और हाथ की हड्डियां टूट गईं, साथ ही सिर में भी गंभीर चोटें आईं.
सौरभ ने कहा, मैं बस जिंदा रहने की कोशिश कर रहा था. मुझे बस इतना याद है कि दर्द हो रहा था और मेरा हाथ एक धागे से लटक रहा था.
खून से लथपथ और गंभीर रूप से घायल सौरभ ने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद कुछ राहगीरों ने ऑस्ट्रेलिया के इमरजेंसी नंबर ट्रिपल जीरो पर फोन किया. उन्हें तुरंत रॉयल मेलबर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को शुरू में लगा कि उनका बायां हाथ काटना पड़ेगा. हालांकि, कई घंटों की इमरजेंसी सर्जरी के बाद सर्जन उसे फिर से जोड़ने में कामयाब रहे. इसके लिए डॉक्टरों को उनकी कलाई और हाथ में स्क्रू भी डालना पड़ा.
पुलिस ने इस हिंसक हमले के आरोप में चार किशोर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांचवें की तलाश जारी है. इनमें से 15 साल के दो किशोरों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उन्हें 11 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.
पीड़ित सौरभ ने यह जानकर दुख जताया कि दो आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि वे नहीं चाहते कि कोई भी दूसरा शख्स उसी आघात से गुजरे जिससे वे गुजर चुके हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Indian-origin man brutally attacked with machete in Melbourne, hand reattached after surgery
— The Australia Today (@TheAusToday) July 26, 2025
Saurabh Anand, 33, was ambushed by five teens while walking home from a pharmacy in Altona Meadows. The savage attack left him seriously injured — his hand had to be surgically… pic.twitter.com/yOcjRjgaB4
डांस करते रोबोट को पड़ा दौरा , परफॉर्मेंस के दौरान खोया संतुलन
Redmi का ये सस्ता स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक!
हिमाचल: उफनती खड्ड में गिरे दो, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया
रामायण के जटायु ने दिए दर्शन? सैलानियों के बीच दिखा विशाल गिद्ध, वीडियो वायरल!
PNB खाताधारकों ध्यान दें! 8 अगस्त से पहले KYC कराएं, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज!
WCL 2025: इंडिया चैंपियंस की लगातार हार, पॉइंट्स टेबल में खस्ता हाल
रोवमैन पॉवेल ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, T20I में बनाया नया कीर्तिमान
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने जमाई धाक, अगले 5 साल तक टीम इंडिया में जगह पक्की!
अमेरिका जाने वाले सावधान! ज़रा सी छिपावट पर लगेगा भारी जुर्माना, CBP की चेतावनी
कल जमानत, आज फिर गिरफ्तार: थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा पर क्यों हुई कार्रवाई?