मंडी, हिमाचल प्रदेश के सराज क्षेत्र की झुंडी पंचायत के जुड़ गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अस्थायी पुलिया पार करते समय दो लोग तेज़ बहाव वाली खड्ड में जा गिरे।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को खड्ड से सुरक्षित बाहर निकाला। ये दोनो 26 वर्षीय पूजा ठाकुर और 26 वर्षीय तिवेंद्र बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पूजा ठाकुर अन्य महिलाओं के साथ डिपो से राशन लेकर गांव लौट रही थीं। तिवेंद्र उन्हें अस्थायी पुलिया पार कराने में मदद कर रहा था, तभी अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ा और वे खड्ड में गिर गए।
थुनाग उपमंडल में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी-नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।
30 जून को आई प्राकृतिक आपदा के बाद से कई गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है। पुल बह चुके हैं, और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अस्थायी पुलियों के सहारे आवाजाही करने को मजबूर हैं।
जुड़ खड्ड पर बनी यह अस्थायी पुलिया स्कूली बच्चों के लिए भी रोजाना आवाजाही का एकमात्र रास्ता है। बावजूद इसके, प्रशासन द्वारा अभी तक यहां कोई स्थायी या सुरक्षित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन और राज्य सरकार इस गंभीर स्थिति को अनदेखा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां तैनात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को भी बिना किसी ठोस कारण के वापस बुला लिया गया है।
ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री केवल औपचारिक दौरे कर रहे हैं, जबकि वास्तविक समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जुड़ गांव समेत पूरे सराज क्षेत्र में मजबूत अस्थायी पुलों का निर्माण तुरंत करवाया जाए और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान को खतरा न हो।
मंडी के सराज में अस्थायी पुल से उफ़नती खड्ड में गिरे दो लोग... pic.twitter.com/2XTTPYpARo
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 27, 2025
सीहोर मंदिर में गुंडागर्दी: पुजारी के बेटे को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
तेज प्रताप का सियासी धमाका: क्या महुआ में RJD को हराएंगे अकेले?
पुणे में ड्रग्स रेड: पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर हिरासत में
सावधान! पैन 2.0 स्कैम का पर्दाफाश; कहीं आप भी तो नहीं फंस रहे इस जाल में?
इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
निकम्मी चीज़ है ये सरकार! गडकरी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, बोले - चलती गाड़ी को पंक्चर!
मौत का साया: तिरुमला में बाइक सवारों पर तेंदुए का हमला, वायरल वीडियो से दहशत
बिहार में अपराध बेलगाम: क्या नीतीश कुमार से ऊब चुके हैं चिराग पासवान?
सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में जनरल डिब्बे जैसी भीड़, यात्रियों में आक्रोश
एशिया कप 2025: तारीखों का ऐलान! 9 सितंबर से शुरुआत, 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला!