उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक इंस्पेक्टर पर बिना पैसे दिए दुकान से चश्मा ले जाने का आरोप लगा है. आरोप है कि इंस्पेक्टर ने दुकान पर चश्मा रिपेयर कराया और फिर 800 रुपये का भुगतान किए बिना ही वहां से चले गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना मिर्जापुर के रमई पट्टी इलाके की चश्मा प्वाइंट नामक दुकान की है. दुकान के मालिक अजीत सिंह के अनुसार, कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर 25 जुलाई 2025 की शाम उनकी दुकान पर आए थे. उन्होंने पहले एक नया चश्मा खरीदा, जिसका पैसा उन्होंने एडवांस में दिया था.
इसके बाद, इंस्पेक्टर ने अपना पुराना चश्मा मरम्मत के लिए दिया और उसमें नया ग्लास लगवाया. दुकानदार के अनुसार, चश्मे की मरम्मत का बिल 800 रुपये बना. जब दुकानदार ने यह रकम मांगी, तो इंस्पेक्टर कथित तौर पर भड़क गए और पैसे देने से इनकार करते हुए उल्टा-सीधा बोलने लगे. अजीत ने बताया कि इंस्पेक्टर धमकी देते हुए जबरदस्ती चश्मा लेकर चले गए.
सीसीटीवी फुटेज में इंस्पेक्टर वर्दी में दुकान पर आते और दुकानदार से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्या जो तुम चाहोगे वही होगा? जिसके जवाब में दुकानदार कहता है कि वह उचित दाम ही ले रहा है. इस पर इंस्पेक्टर गुस्सा होते हुए कहते हैं कि उन्होंने 5000 रुपये में पूरा चश्मा बनवाया है और क्या दुकानदार अपनी मनमानी करेगा? दुकानदार ने इंस्पेक्टर को तमीज से बात करने को भी कहा.
इस मामले पर मिर्जापुर पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस दावे को गलत बताया है. पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने चश्मा बनवाने के लिए 03 दिन पहले चश्मा प्वाइंट को 5000 रुपये एडवांस में ऑनलाइन पेमेंट किया था.
पुलिस के अनुसार, जब इंस्पेक्टर चश्मा लेने दुकान पर पहुंचे तो चश्मा तैयार नहीं मिला. दुकानदार ने उनसे कहा कि 800 रुपये और लगेंगे और उन्हें दूसरा चश्मा आज ही बनकर मिल जाएगा. पुलिस का कहना है कि चश्मा ना होने के कारण इंस्पेक्टर को देखने में समस्या हो रही थी, इसलिए तय समय पर चश्मा न मिल पाने के कारण वह दुकानदार पर गुस्सा हो गए. पुलिस ने यह भी कहा है कि दुकानदार ने उन पर झूठा आरोप लगाया है और पेमेंट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है.
*सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकार नगर द्वारा जांच की गयी तो दुकानदार द्वारा प्रकरण को गलत ढंग से प्रदर्शित कर झूठा आरोप लगया जाना पाया गया है ।
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) July 26, 2025
विवरण निम्नवत है- #UPPolice #Mirzapur pic.twitter.com/RJSeKOJntr
कंबोडिया और थाईलैंड युद्ध में सुलह कराने UN के साथ आया मुस्लिम देश!
भारत-अमेरिका व्यापार: वित्त मंत्री ने कहा, अच्छी प्रगति, द्विपक्षीय व्यापार प्राथमिकता
बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव ने महुआ से निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान
बाइक पर तेंदुए का जानलेवा हमला! बाल-बाल बचे सवार
आज जमकर बरसेंगे बादल: मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और विदर्भ में अलर्ट जारी
IND vs ENG: साई सुदर्शन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड , बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय
SSC परीक्षा रद्द: राहुल गांधी ने बताया भ्रष्टाचार और नाकामी की देन, सरकार पर साधा निशाना
रोवमैन पॉवेल ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, T20I में बनाया नया कीर्तिमान
अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल: महिला वकीलों का फूटा गुस्सा, पुतला दहन!
बंदर ने लावारिस बिल्ली को गोद में लेकर लुटाया प्यार, वीडियो देख भावुक हुए लोग