कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार के कुछ केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा रद्द होने पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इसे सरकार की अक्षमता, भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं से मिलीभगत का नतीजा बताया।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कुछ परीक्षा केंद्रों पर रद्द कर दी है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि SSC फेज़-13 परीक्षा में सामने आई अनियमितताएँ महज लापरवाही नहीं हैं, बल्कि मोदी सरकार की नाकाम और सड़ी हुई व्यवस्था का प्रतिबिंब हैं।
उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि कई युवा 400-500 किलोमीटर की दूरी तय कर परीक्षा केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां जाकर उन्हें परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली। यह परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हुई थी और 1 अगस्त तक चलने वाली थी।
राहुल गांधी ने कहा कि व्यवस्था की खामियों की वजह से लगातार पेपर लीक और परीक्षाओं का रद्द होना लाखों युवाओं और उनके परिवारों की मेहनत, समय और उम्मीदों को बर्बाद कर रहा है।
उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में NEET, UGC-NET, UPPSC, BPSC और बोर्ड परीक्षाओं सहित 80 से अधिक परीक्षाएं धांधली की शिकार हुई हैं।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सिर्फ इस साल ही 85 लाख बच्चों के भविष्य पर इस तरह की गड़बड़ियों का असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार इन समस्याओं को रोकने में नाकाम रही है और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुधार के उसके दावे खोखले साबित हुए हैं।
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि यह सब सरकार की अक्षमता, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफिया से मिलीभगत का परिणाम है। उन्होंने युवाओं के सपनों के साथ इस विश्वासघात को बंद करने की मांग की।
SSC फेज़ 13 की परीक्षा में सामने आ रही गड़बड़ियां सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के विफल और सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2025
400–500 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को केंद्र पर जाकर पता चलता है कि उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है। सिस्टम की खामियों के कारण लगातार… pic.twitter.com/hcxk0HQUYH
उत्तराखंड में तबाही: केदारघाटी में बादल फटा, रुद्रप्रयाग में हाहाकार
फील्डिंग में चूक: रूट को जीवनदान, जडेजा ने डेब्यूटेंट को लगाई फटकार!
डोगेश का इंसाफ! ना तारीख, ना सुनवाई, कुत्ते ने किया तुरंत फैसला - वीडियो वायरल
सत्ता से पहले ही सच? मुस्लिम लीग रैली में हिंदुओं को जिंदा जलाने की धमकी!
बेन स्टोक्स का धमाका! 141 रनों की तूफानी पारी से रचा इतिहास
एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को!
आधी रात को यमराज बना तेंदुआ, बाइक सवार ने मौत को दी मात!
क्या राहुल गांधी बनेंगे नए आंबेडकर? कांग्रेस नेता के बयान से मचा राजनीतिक भूचाल!
राबड़ी देवी का सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप, पलटवार में लालू-तेजस्वी का नाम
कोबरा का कहर: बिस्तर पर सो रहे पिता-पुत्री को काटा, दोनों की मौत