बिहार में अपराध पर टकराव: चिराग की चिंता पर मांझी का गर्व!
News Image

बिहार एनडीए के दो सहयोगी दलों के प्रमुख नेता, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी, एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर आमने-सामने हैं.

चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध पूरी तरह बेकाबू हो गया है. इस पर नियंत्रण पाना बेहद जरूरी है, अन्यथा बिहारियों की जिंदगी से होता खिलवाड़ बिहार को बहुत बुरे अंजाम तक ले जाएगा.

चिराग का मानना है कि अपराध बढ़ने का कारण चुनाव भी हो सकता है और सरकार को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. यदि स्थिति यही रही, तो राज्य में भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी.

वहीं, जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान की आलोचना का करारा जवाब दिया है. पत्रकारों द्वारा चिराग के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर मांझी ने कहा कि बच्चा जब जन्म लेता है और बरसात होती है तो उसको लगता है कि यही समुद्र है. चिराग पासवान को भी ऐसा ही लग रहा है. उनका अनुभव कम है. बिहार में कितना काम हुआ है वो किसी से छुपा नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उतनी भी बुरी नहीं है जितना चिराग बता रहे हैं.

मांझी ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती. जो हर अपराधिक घटनाओं का ना केवल खुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाखों के भीतर भेजती है. हमें गर्व है कि बिहार में एनडीए नेतृत्व में सुशासन की सरकार है.

गौरतलब है कि चिराग पासवान पहले भी कई बार बढ़ते अपराध के मुद्दे पर एनडीए सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. जब-जब चिराग सवाल करते हैं, जीतन मांझी सामने आकर उन्हें घेरते हैं. इस बार भी, दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कभी दोस्त... अब कट्टर दुश्मन! कंबोडिया-थाईलैंड युद्ध में आगे क्या होगा?

Story 1

संन्यास के कगार पर खड़े खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कप्तानी!

Story 1

IND vs ENG: पहले ओवर में 2 विकेट गिरे, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!

Story 1

बिहार में अपराध बेलगाम: क्या नीतीश कुमार से ऊब चुके हैं चिराग पासवान?

Story 1

झारखंड के सीएम फिर जाएंगे जेल, राहुल गांधी महामूर्ख : निशिकांत दुबे का तीखा हमला

Story 1

7 मासूमों की जलती चिताएं: झालावाड़ में मातम का मंज़र

Story 1

प्लेन में 1 करोड़, स्कूल में 10 लाख! झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री का तीखा सवाल

Story 1

मालदीव से दोस्ती पर भारत का कड़ा संदेश: रिश्ते किसी तीसरे देश पर निर्भर नहीं

Story 1

गोरखपुर कांग्रेस बैठक में चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो वायरल

Story 1

कंबोडिया का थाईलैंड पर RM-70 वैम्पायर रॉकेट से हमला: 20 सेकंड में 40 रॉकेट दागे!