एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को बाइक पर सवार एक युवक को लगातार थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। यह घटना किसी राह चलते व्यक्ति ने अपने वाहन से रिकॉर्ड कर ली, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर पीछे बैठी महिला अचानक युवक को थप्पड़ मारना शुरू कर देती है। वह दोनों हाथों से उसके गालों पर थप्पड़ मारती है, और फिर उसके पेट या छाती पर भी वार करती है। कुछ देर बाद महिला शांत हो जाती है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वह फिर से युवक को पीटने लगती है। यह सिलसिला पूरे वीडियो के दौरान जारी रहता है।
यह वीडियो @askshivanisahu नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, मान लीजिए पुरुष इसे देखकर चौंक गए। खबर लिखे जाने तक, इस वीडियो को 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने इस घटना पर हैरानी जताई है, तो कुछ ने इसे पुरुष समाज के लिए अपमानजनक बताया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आजकल लोगों को क्या ही बोल जाए, समझने के लिए वक़्त चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, सोचो तो जब कोई ऐसा करेगा तो क्या होगा। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा, भाई की बहुत बेइज्जती होगी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने युवक को क्यों मारा, और इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है। वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस छिड़ गई है, जिसमें लोग महिला के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।
पुरुष समाज यही सब देखकर सदमें में है...pic.twitter.com/xnVOlzdJhE
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) July 24, 2025
ओवल टेस्ट: 4 नए खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका, BCCI ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान
हिंदू लड़कियों को ड्रग्स, यौन शोषण और अत्याचार: भोपाल में चाचा-भतीजा गिरफ्तार
अस्पताल में भर्ती युवक ने लगाया गजब का दिमाग, वीडियो देख लोग हुए दंग
छांगुर के वर्दीधारी दलाल पर गिरी गाज, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सस्पेंड!
राहुल गांधी के वोट फ्रॉड के आरोपों को चुनाव आयोग ने बताया बेबुनियाद, कोई याचिका दायर नहीं!
किसान का गजब जुगाड़! ट्रैक्टर को बनाया रोड रोलर, वीडियो देख कंपनियां हैरान
सारे भगवान याद दिला दिए , लड़की के फोन में रिकॉर्ड हुआ भयानक मंजर! वीडियो वायरल
भाषा विवाद के बीच राहुल गांधी का विस्फोटक बयान, कहा- भारत में अंग्रेजी सबसे शक्तिशाली भाषा है
चहलकदमी के लिए निकला शेरों का झुण्ड! सड़क पर थमा ट्रैफिक, इंटरनेट पर सांसें अटकीं
पंत के घायल पैर पर अंग्रेजों की चालबाजी, आर्चर और स्टोक्स ने साधा निशाना!