क्या भारत-पाक सीमा पर फिर बजने वाला है युद्ध का बिगुल?
News Image

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फिर से बढ़ता दिख रहा है. दोनों देश अपनी सीमाओं पर सैन्य अभ्यास कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में युद्ध की आशंका गहरा गई है.

भारत की वायुसेना और पाकिस्तान की वायुसेना दोनों ही सीमा पर फाइटर जेट उड़ा रहे हैं. अपनी वायु शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे मात्र एक सैन्य अभ्यास नहीं समझा जाना चाहिए.

लगभग ढाई महीने पहले, दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी. ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए जा रहे थे. भारत पाकिस्तानी एयरबेस पर लगातार हमले कर रहा था. उस समय यह स्पष्ट हो गया था कि भविष्य में युद्ध मैदान से ज्यादा आसमान में लड़े जाएंगे.

पिछली बार के संघर्ष में बुरी तरह पिछड़ चुका पाकिस्तान अब नए सिरे से अपनी वायुसेना को भारत से मुकाबला करने के लिए तैयार कर रहा है. उसे डर है कि भारत कभी भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर सकता है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.

पाकिस्तान को हमले का डर क्यों सता रहा है?

भारत ने पाकिस्तान से लगने वाले बॉर्डर पर NOTAM यानी नोटिस टू एयरमेन जारी किया है. इसका मतलब है कि कुछ समय के लिए इस इलाके का एयरस्पेस सिविलियन प्लेन्स के लिए बंद रहेगा. इसका सीधा मतलब है कि यहां भारतीय सेना और एयरफोर्स युद्धाभ्यास करने जा रही है.

हालांकि कई देश समय-समय पर NOTAM जारी कर युद्धाभ्यास और मिसाइल परीक्षण करते रहते हैं, लेकिन भारत के इस NOTAM से पूरा पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है. 7 मई 2025 को भी भारत ने इसी इलाके में नोटाम जारी किया था.

भारत ने गुजरात और राजस्थान के सरहदी इलाकों में NOTAM जारी किया है. इस दौरान भारतीय वायुसेना के जोधपुर और बाड़मेर एयरबेस पर तैनात फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर, टोही विमान और ड्रोन इस एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे हैं.

माना जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास में दुश्मन की वायु-रक्षा प्रणाली को तबाह करने वाली सीड यानी सप्रेशन ऑफ एनेमी एयर डिफेंस और डेड यानी डिस्ट्रक्शन ऑफ एनेमी एयर डिफेंस से जुड़ी ड्रिल का अभ्यास किया जाएगा.

पाकिस्तान को डर है कि एक बार फिर 7 मई की रात दोहराई जा सकती है, जब भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच फिर टकराव का अंदेशा क्यों?

ऑपरेशन सिंदूर से ठीक पहले पाकिस्तान में तुर्किये के सुसाइड ड्रोन्स का पैकेज आया था. अब खबर है कि पाकिस्तान ने तुर्किये के साथ 7 हजार 700 करोड़ की डील की है, जिसके तहत वह तुर्किये से ड्रोन्स खरीदेगा. पाकिस्तान यह समझ रहा है कि भारत एक बार फिर एक्शन ले सकता है.

पाकिस्तान ने भी जंगी तैयारी शुरू कर दी है. पाकिस्तान के सेंट्रल सेक्टर में 16 से 23 जुलाई तक एयर-स्पेस बंद कर दिया गया. यहां पाकिस्तानी फौज युद्धाभ्यास कर रही है. इसके साथ ही दक्षिणी पाकिस्तान में भी 22 और 23 जुलाई के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.

खबर है कि भारत के NOTAM जारी करने के बाद आतंकी अंडरग्राउंड हो गए हैं और आसिम मुनीर ने अपना सारा प्लान कैंसल कर दिया है.

पाकिस्तान कैसे अपने ही मुल्क में 2.5 फ्रंट वॉर लड़ रहा है?

पाकिस्तान इस वक्त बुरी तरह से घिर गया है. भारत को 2.5 फ्रंट वॉर में घेरने की कोशिश करने वाला पाकिस्तान आज खुद अपने इस चक्रव्यूह में फंस गया है.

पाकिस्तान पहले फ्रंट पर तो भारत से लड़ रहा है. दूसरा फ्रंट है अफगानिस्तान, जहां तालिबान ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है. और तीसरा है बलूचिस्तान, जो अपनी आजादी की जंग लड़ रहा है.

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह डर के मारे कार के नीचे छिपे हुए दिख रहे हैं. उन्हें तालिबान और बलूचिस्तान का डर सता रहा है.

मुनीर ने वजीरिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है, क्योंकि उन्हें वहां तालिबान के ड्रोन अटैक का डर है. वहीं बलूचिस्तान में बलूच लड़कों ने पाकिस्तानी फौज के खिलाफ जंग छेड़ रखी है.

हाल ही में, पाकिस्तान ने शाहीन 3 लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, लेकिन यह मिसाइल हवा में ही फट गई.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

वायरल वीडियो: पत्नी ने छुपाए नोट, पति ने चलवाई रेड , देखिए कैसे डर से उगलवाए पैसे!

Story 1

महादेव ने तुरंत दिया फल! रील बनाते हुए महिला तालाब में गिरी

Story 1

आसमान में जन्मा फरिश्ता: एयर इंडिया एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, क्रू बना मददगार

Story 1

हमास का दावा: गाजा में इजरायली टैंकों के उड़े चिथड़े, नेतन्याहू को दी चुनौती

Story 1

क्लासरूम में AC, बेस्ट क्वालिटी खाना: थ्री स्टार होटल से कम नहीं ये सरकारी स्कूल!

Story 1

तुमने 5 साल बर्बाद कर दिए! पत्नी को प्रेमी संग होटल में पति ने पकड़ा, वीडियो वायरल

Story 1

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद: भारत पर क्या होगा असर, क्यों जरूरी है संघर्ष विराम?

Story 1

मस्जिद जाने पर विवादों में अखिलेश यादव, बीजेपी हमलावर, सपा दे रही सफाई!

Story 1

विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास: बाराबंकी से जुड़ा ज़मीनी विवाद, पुलिस ने बचाया!

Story 1

पाकिस्तान की इज़्ज़त साहिबज़ादा फरहान ने बचाई, बांग्लादेश ने फिर भी जीती सीरीज