ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मस्जिद में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं की बैठक का कड़ा विरोध किया है. उनका कहना है कि मस्जिद खुदा की इबादत के लिए है, राजनीति के लिए नहीं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें संसद मार्ग स्थित मस्जिद के इमाम और रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी सपा नेताओं के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं.
मौलाना रजवी ने इस घटना को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद का इस्लाम में महत्वपूर्ण स्थान है. मुसलमान पांच वक्त की नमाज पढ़ने मस्जिद जाता है.
जब वह मस्जिद पहुंचता है तो दुनियादारी को छोड़कर खुदा की इबादत में लीन हो जाता है. वहां उसे दुनिया की राजनीतिक बातों से कोई मतलब नहीं रह जाता और न ही इसका अधिकार इस्लाम उसे देता है.
वायरल तस्वीर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव, संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और दो महिलाएं भी बैठी दिखाई दे रही हैं.
मौलाना रजवी ने मस्जिद में सपा की बैठक को बेहद खतरनाक बताते हुए कहा कि यह मस्जिद की पवित्रता और गरिमा के खिलाफ है. मस्जिद में राजनीतिक बातें, राजनीतिक दलों की बैठकें और राजनीतिक भाषण मुस्लिम समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता.
दिल्ली में संसद मार्ग स्थित मस्जिद के अंदर कथित तौर पर हुई बैठक पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, आस्था जोड़ती है और जो आस्था जोड़ने का काम करती है हम उसके साथ हैं. लेकिन भाजपा चाहती है कि कोई जुड़े नहीं, दूरियां बनी रहें... हम सभी धर्मों में आस्था रखते हैं.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मस्जिद में बैठक कराने पर मस्जिद के इमाम और सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ मस्जिद में बैठक कर मोहिबुल्लाह नदवी ने बहुत बड़ा पाप किया है. शरीयत की नजर में वे दोषी हैं.
मौलाना ने मस्जिद कमेटी से अपील करते हुए कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी को मस्जिद की इमामत से हटाया जाए. साथ ही, नदवी को इस अपराध के लिए मुस्लिम समुदाय से माफी मांगने को भी कहा. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ बड़े स्तर पर मोर्चा खोलने की बात भी कही.
मौलाना ने नदवी से यह भी स्पष्ट करने के लिए कहा कि वे भविष्य में समाजवादी पार्टी की बैठक मस्जिद में नहीं करेंगे.
*#WATCH दिल्ली | संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद के अंदर कथित तौर पर हुई अपनी बैठक पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ...आस्था जोड़ती है और जो आस्था जोड़ने का काम करती है हम उसके साथ है। लेकिन भाजपा चाहती है कि कोई जुड़े नहीं दूरियां बनी रहें... हम सभी धर्मों में आस्था… pic.twitter.com/xS0s8NioBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
गुजरात ATS का बड़ा धमाका: अल कायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम!
मस्जिद जाने पर विवादों में अखिलेश यादव, बीजेपी हमलावर, सपा दे रही सफाई!
दिल्ली में भारी बारिश का कहर, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त!
दहेज के लिए पत्नी को गधे की तरह पीटा, केरल में अतुल्या की मौत से सनसनी
पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल परीक्षण में विफल, आबादी के करीब मलबा गिरने से बलूच नेता आक्रोशित
तुर्किए ने दिखाई ताकत, बनाई हाइपरसोनिक मिसाइल Tayfun Block-4
मैनचेस्टर में गेंदबाज दहाड़ेंगे या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल! जानिए पिच का हाल
बारिश में डूबने वाला मिंटो ब्रिज अंडरपास, आज दौड़ रहे हैं वाहन!
बॉल जाने तो दे यार! यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर क्यों लगाई साई सुदर्शन को फटकार?
वैभव सूर्यवंशी का गोल्डन डक: ताकत बनी कमजोरी, देखते रहे विकेट!