F-35B का हॉलिडे : ब्रिटेन की फजीहत और भारत का अप्रत्याशित फायदा!
News Image

14 जून 2025 की रात, भारतीय एयर डिफेंस आईडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) के बाहर एक अनजान विमान स्पॉट हुआ. यह ब्रिटेन की रॉयल नेवी का F-35B फाइटर जेट था, जो एयरक्राफ्ट कैरियर प्रिंस ऑफ वेल्स से ऑपरेट कर रहा था.

अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण जेट को प्रिंस ऑफ वेल्स के बजाय केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा. लगातार प्रयासों के बावजूद, यह जेट वापस उड़ान भरने में असमर्थ रहा.

आखिरकार 37 दिन हॉलिडे मनाने के बाद F-35 घर वापस लौट रहा है, लेकिन जाते-जाते यह खूब सारे मीम्स और 37 दिनों का किराया छोड़ गया.

यह घटना 14 जून की रात को शुरू हुई जब इंडियन एयरफोर्स अपने इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (IACCS) से निगरानी कर रही थी.

निगरानी के दौरान एयरफोर्स को रडार पर एक F-35B दिखा, जो प्रिंस ऑफ वेल्स से ऑपरेट कर रहा था. तकनीकी खराबी के कारण भारत ने एयरपोर्ट पर F-35B की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई और हर तरह की मदद मुहैया कराई.

हालांकि, रॉयल नेवी के टेक्निशियन जेट को ठीक करने में नाकाम रहे. अगले 10 दिनों तक जेट भारत में खड़ा रहा. 25 जून को ब्रिटिश अधिकारियों ने माना कि जेट को ठीक करने की कोशिश जारी है और भारतीय अधिकारियों का धन्यवाद भी किया.

इस दौरान जेट केरल के मानसून में खुले में खड़ा रहा, जबकि भारतीय अधिकारियों ने कई बार इसे हैंगर के अंदर ले जाने की पेशकश की, लेकिन ब्रिटिश अधिकारी राजी नहीं हुए.

केरल के पर्यटन विभाग ने इस स्थिति का फायदा उठाया. उन्होंने 2 जुलाई को एक पोस्ट किया जिसमें कैप्शन था: केरल, एक ऐसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन जिसे आप कभी छोड़कर नहीं जाना चाहेंगे. साथ में F-35B की तस्वीर भी थी जिसमें 5 स्टार रेटिंग के साथ लिखा था: केरल वाकई में शानदार जगह है. मैं तो यहां से जाना ही नहीं चाहता.

कुल 37 दिनों तक यह विमान तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा रहा. एयरपोर्ट पर पार्क रहने के लिए इसे प्रतिदिन 26,261 रुपये का किराया देना था. कुल मिलाकर F-35B को 9 लाख, 71 हजार, 657 रुपये का किराया देना पड़ा.

इसके अलावा, हैंगर का किराया और एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज के हैंगर का चार्ज भी अलग से देना होगा, जहां इसकी मरम्मत हुई.

आखिरकार 6 जुलाई को रॉयल एयरफोर्स से 24 लोगों की टीम भारत आई. फाइटर जेट को एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज के हैंगर में शिफ्ट किया गया, जहां इसकी मरम्मत शुरू हुई.

21 जुलाई को खबर आई कि विमान पूरी तरह से ठीक हो चुका है और उड़ान के लिए तैयार है. 22 जुलाई को विमान ने प्रिंस ऑफ वेल्स के लिए उड़ान भरी.

F-35B एक स्टेल्थ फाइटर जेट है, जिसे एयरक्राफ्ट कैरियर पर ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे अमेरिका की कंपनी लॉकहीड मार्टिन बनाती है.

यह रडार के लिए डिटेक्ट कर पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन यह इंडियन एयरफोर्स के रडार की पकड़ में आ गया. यह एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है, जो हवा से हवा, हवा से जमीन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसे मिशन को अंजाम दे सकता है.

इसके कुछ फीचर्स हैं:

यह एक महंगा और उन्नत सिस्टम है. स्टेल्थ फीचर की वजह से इसे दुश्मन के इलाके में भी ऑपरेट किया जा सकता है. इसमें वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग का फीचर मिलता है, जो इसे एयरक्राफ्ट कैरियर के छोटे रनवे पर ऑपरेट करने में मदद करता है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बाल-बाल बचे यात्री: पुल की नींव ढही, ट्रेन गुजरी!

Story 1

दुकानदार ने डिस्काउंट मांगने वाले ग्राहक संग किया ऐसा खेल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी!

Story 1

बाप पुलिस में है, गोली मार देगा! रोते हुए बच्चे की धमकी से टीचर भी हंसी से लोटपोट

Story 1

पेट्रोल पंप पर भीषण हादसा, सफाई कर रही महिला को कार ने कुचला!

Story 1

अब कभी सड़क पर नहीं करेगा..! नगर निगम ने खुले में पेशाब करने वाले को सिखाया अनोखा सबक

Story 1

मुंबई में इंसानियत शर्मसार! पिटबुल ने मासूम को डराया, युवक हंसता रहा

Story 1

धनखड़ हटे... अब योगी आएंगे? कांग्रेस नेता के ट्वीट से सियासी भूचाल!

Story 1

निमिषा प्रिया होंगी रिहा, ईसाई प्रचारक के.ए. पॉल का दावा; पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

Story 1

हाथ में गड़ासा, जुबां पर आग: सड़क पर महिला की दबंगई से दहशत!

Story 1

मानसून सत्र: पहले दिन ही संसद में कोहराम, कांग्रेस की मांग - हर बहस में PM मोदी आएं!