भारतीय सेना को लगभग एक साल की देरी के बाद अमेरिका से तीन अपाचे अटैक हेलिकॉप्टरों की पहली खेप मिल गई है. ये तीनों अटैक हेलिकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ्ट के जरिये पहुंचे.
ये हेलिकॉप्टर सेना की आक्रामक क्षमता और टोही अभियानों को बड़ी मजबूती देंगे. सेना के सूत्रों के अनुसार, ये हेलिकॉप्टर पश्चिमी सीमा यानी पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार सेना इस अटैक हेलीकॉप्टर को जोधपुर में तैनात करेगी.
2020 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, तब दोनों देशों के बीच भारतीय सेना के लिए 6 अपाचे हेलिकॉप्टर्स खरीदने का 600 मिलियन डॉलर का सौदा हुआ था. इसके तहत पहली खेप मई-जून 2024 तक भारत आनी थी. इस सौदे से पहले भारतीय वायुसेना पहले ही 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीद चुकी थी. वो सौदा 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग कंपनी के साथ हुआ था.
अपाचे हेलिकॉप्टर्स अत्याधुनिक टारगेटिंग सिस्टम्स से लैस हैं, जो दिन-रात और हर मौसम में लक्ष्य का सटीक डेटा मुहैया कराते हैं. इनके पास नाइट विज़न नेविगेशन सिस्टम भी है, जिससे सेना की आक्रामक क्षमताएं और भी प्रभावशाली होंगी. इसकी अधिकतम स्पीड करीब 300 किमी प्रति घंटा है. ऑपरेशनल रेंज लगभग 480-500 किमी है और यह एक बार उड़ान भरने के बाद करीब साढ़े तीन घंटे तक उड़ान भर सकता है. इसमें नवीनतम कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेंसर और हथियार प्रणालियां भी शामिल हैं. ये हेलिकॉप्टर न केवल हमले में, बल्कि सुरक्षा, टोही और शांति अभियानों में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
इस हेलीकॉप्टर में हेलफायर मिसाइल सिस्टम लगा है जो टैंक, लेजर-गाइडेड मिसाइल और बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने में सक्षम हैं. इसमें स्ट्रिंगर मिसाइल भी है जो हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. यह हेलिकॉप्टर हर मिनट 625 राउंड फायरिंग कर सकता है.
भारतीय वायुसेना की अपाचे की दो स्क्वाड्रन पहले ही ऑपरेशनल हैं. एक पठानकोट में और दूसरी जोरहाट में. वायुसेना को सभी 22 अपाचे हेलिकॉप्टर्स जुलाई 2020 तक मिल चुके हैं. इसके थल सेना में शामिल होने से सेना की हमला करने की क्षमता बढ़ेगी और युद्ध या कार्रवाई के दौरान वह दुश्मन पर तेजी से हमला कर पाएगी.
*#WATCH | The first batch of Apache attack Helicopters for the Indian Army has reached India. The choppers will be deployed in Jodhpur by the Indian Army: Indian Army officials
— ANI (@ANI) July 22, 2025
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/zvSC5pXvgZ
नन्हे हाथी ने सड़क का कचरा उठाकर डाला डस्टबिन में, वीडियो हुआ वायरल!
चंदन मिश्रा हत्याकांड: आरा में मुठभेड़, दो शार्प शूटर घायल, पुलिस हिरासत में इलाज जारी
पापा पुलिस में हैं, गोली मार दूंगा - होमवर्क पर बच्चे की धमकी, वायरल हुआ वीडियो
मोहन कैबिनेट की बड़ी घोषणाएं: किसान, युवा और विकास पर ज़ोर!
जो हर बार फंसे वो है सरदार जस्सी: सन ऑफ सरदार 2 का दूसरा ट्रेलर जारी
रिटायर्ड DIG, सुबह 6 बजे कचरा बीनकर बने सड़क के शांत योद्धा
भारत-पाक WCL मैच रद्द: पाकिस्तान का आरोप, भारत का इनकार, सच्चाई क्या?
लेह में हिमस्खलन से शहीद, राजगढ़ में अंतिम विदाई, मां का रुदन
मगरमच्छ का गुस्सा: जेब्रा बाल-बाल बचा, छूटा शिकार तो पानी में पटके हाथ-पैर
करनाल का लाल करेगा धमाल: अंशुल कंबोज टीम इंडिया में शामिल!