समंदर किनारे स्टंट: रईसों की मर्सिडीज धंसी, सारी हेकड़ी निकली
News Image

गुजरात के सूरत में डुमास बीच पर महंगी मर्सिडीज से स्टंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया. रोमांच के चक्कर में उनकी गाड़ी दलदली रेत में बुरी तरह धंस गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं.

गाड़ियां सड़कों पर चलने के लिए होती हैं, लेकिन कुछ लोग एडवेंचर के नाम पर ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे वे खुद भी मुसीबत में फंस जाते हैं. सूरत में कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ लोग पुलिस से बचते हुए अपनी एसयूवी लेकर डुमास बीच पहुंच गए और स्टंट करने लगे.

उनको शायद अंदाजा भी नहीं था कि अगले ही पल उनके साथ क्या होने वाला है. रोमांच के लिए शुरू की गई स्टंटबाजी का खेल जल्द ही एक बुरे सपने में बदल गया. वायरल वीडियो में फंसी हुई मर्सिडीज के पास दो लोगों को मायूस खड़े देखा जा सकता है.

दोनों असहाय दिख रहे हैं, क्योंकि उनकी गाड़ी रेतीली मिट्टी में बुरी तरह धंस चुकी है, और वे उसे निकाल पाने में असमर्थ हैं. सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के कारण डुमास बीच पर ड्राइविंग की सख्त मनाही है, लेकिन ये लोग पुलिस की नजरों में धूल झोंककर इलाके में घुसने में कामयाब हो गए थे.

बताया जा रहा है कि कार डुमास बीच के किनारे पर खड़ी थी. जैसे ही पानी का ज्वार आया और फिर कम हुआ, गाड़ी मिट्टी में धंस गई. एसयूवी को अकेले निकाल पाना उनके बस की बात नहीं थी, इसलिए उनकी करतूत सबके सामने आ गई.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, सूरत के डुमास बीच पर एक मर्सिडीज घुटनों के बल फंस गई. लाख समझाने के बावजूद कार जिद पर अड़ी रही कि मैं तो गहरे पानी में जाना चाहती हूं.

सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसे मूर्खों के साथ यही होना चाहिए. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, सारा मजा सिर्फ भैंसों को ही क्यों मिले? एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, रईसजादों को एडवेंचर महंगा पड़ गया.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कैसा रन आउट! पाकिस्तान के बल्लेबाज का हैरान करने वाला विकेट, वीडियो वायरल

Story 1

दहेज के लिए पत्नी को गधे की तरह पीटा, केरल में अतुल्या की मौत से सनसनी

Story 1

भारत-पाक WCL मैच रद्द: पाकिस्तान का आरोप, भारत का इनकार, सच्चाई क्या?

Story 1

ठाणे क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट की हैवानियत भरी पिटाई, आरोपी गिरफ्तार!

Story 1

अहान पांडे की मां के बॉलीवुड कनेक्शन, पिता ने कराई थी शाहरुख-सलमान की दोस्ती!

Story 1

बिहार विधानसभा में ‘बाप’ पर बवाल, RJD विधायक के बयान से स्पीकर नाराज़!

Story 1

तुम्हें बस मुझे मारने की इजाजत है, कुछ और की नहीं : ऑनर किलिंग से पहले लड़की के आखिरी शब्द

Story 1

बाइक पर हीरो बनने चला था, सड़क पर बना जीरो !

Story 1

INDCH बनाम SACH: युवराज सिंह बल्लेबाजी करने क्यों नहीं उतरे? कमबैक मैच में क्या हुई परेशानी?

Story 1

अब दुश्मन की खैर नहीं! भारत पहुंची अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप