तमिलनाडु के एक पेट्रोल पंप पर एक खौफनाक हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला, जो पेट्रोल पंप पर सफाई कर रही थी, एक तेज रफ्तार हुंडई क्रेटा कार की चपेट में आ गई और कुचल दी गई।
यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला झाड़ू लगा रही थी और कचरा इकट्ठा कर रही थी। उसी समय, एक सफेद रंग की क्रेटा कार, जो ईंधन भरवाकर निकलने ही वाली थी, अचानक महिला की ओर बढ़ी और उसे रौंद दिया।
ऐसा प्रतीत होता है कि कार चालक महिला की मौजूदगी से अनजान था। कार का अगला पहिया सीधे बुजुर्ग महिला के ऊपर से गुजर गया।
हादसे के तुरंत बाद पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। पास में मौजूद एक कर्मचारी दौड़कर ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाया। ड्राइवर को गलती का एहसास होते ही उसने गाड़ी रोक दी। आस-पास के लोग भी दौड़कर आए और घायल महिला को बचाने की कोशिश की।
इस घटना का वीडियो सोशल साइट X पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग हादसे पर दुख और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
लोगों ने ड्राइवर की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा, कमाल है, इतनी बड़ी औरत को देखा ही नहीं? वहीं, एक अन्य यूजर ने गुस्से में कहा, ऐसे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस कौन देता है?
कई लोगों ने ड्राइवर को अमीर बाप का बिगड़ैल बेटा तक कह दिया। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि हो सकता है कि महिला ड्राइवर के ब्लाइंड स्पॉट में रही हो, लेकिन ज़्यादातर लोगों का मानना है कि अगर ड्राइवर ने थोड़ी सी सावधानी बरती होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
What do you think? Is he (Creta Driver) blind?https://t.co/0YMyRBumuh
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) July 21, 2025
चलती ट्रेन के नीचे पुल की नींव ढही, वायरल हुआ खौफनाक वीडियो!
1000 फीट की ऊंचाई पर विमान में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, यात्रियों में हड़कंप!
हिरण पर हावी लकड़बग्घे को शेर ने सिखाया सबक, जंगल में मची खलबली!
सैयारा देखने के बाद थिएटर में फैन ने उतारी टी-शर्ट, मचा हड़कंप!
बेंगलुरु: क्या मकान मालिक दुनिया में सबसे लालची हैं? 4BHK फ्लैट के लिए 23 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट!
बाल-बाल बचे यात्री: पुल की नींव ढही, ट्रेन गुजरी!
जो हर बार फंसे वो है सरदार जस्सी: सन ऑफ सरदार 2 का दूसरा ट्रेलर जारी
बेंगलुरु में 4BHK के लिए 23 लाख सिक्योरिटी: न्यूयॉर्क-टोरंटो भी पीछे!
शार्क का खौफनाक हमला! नाव में बैठे शख्स को जिंदा चबा डाला
भारतीय सेना को मिली अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप: क्या बदलेगी रणनीति?