राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक रिटायर्ड फौजी अपनी जमीन पर रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे से परेशान हैं। 75 वर्षीय केवल राम पसीने, जिन्होंने 1970 से 1992 तक देश की सेवा की, अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
रेलवे निर्माण के चलते उनके घर के पास एक खतरनाक गड्ढा बन गया है, जिसे भरने के लिए उन्होंने कई बार प्रशासन से निवेदन किया है। लेकिन उनकी गुहार को अब तक अनसुना कर दिया गया है।
दरअसल, केवल राम पसीने ने रिटायरमेंट के बाद अपनी जीवन भर की कमाई से नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोरतलाव गांव में एक मकान बनाया। हाल ही में रेलवे ने उनके घर के पीछे अंडरब्रिज का निर्माण शुरू किया। इस निर्माण के दौरान, उनके घर की बाउंड्री वॉल को रेलवे की जमीन बताकर तोड़ दिया गया और वहां एक लंबा और गहरा गड्ढा खोद दिया गया।
केवल राम पसीने कई बार रेलवे ठेकेदार और अधिकारियों से इस गड्ढे को बंद करने की गुहार लगा चुके हैं। उनका कहना है कि इस गड्ढे से गांव के बच्चों और मवेशियों की जान को खतरा है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि बाउंड्री वॉल का मुआवजा न दें, कोई बात नहीं, पर गड्ढा तो भर दें।
मानसून सिर पर है और केवल राम को डर है कि गड्ढे में पानी भरने से उनके घर की नींव भी कमजोर हो सकती है। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
स्थानीय लोग और केवल राम पसीने इस सवाल से परेशान हैं कि आखिर रेलवे प्रशासन कब जागेगा, क्या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही यह गड्ढा भरेगा।
रिटायर्ड फौजी ने कहा, मैंने अपना जीवन देश को दे दिया, अब मैं अपने ही देश के सिस्टम से लड़ रहा हूं। बाउंड्री टूटी, कोई बात नहीं, पर ये गड्ढा तो बंद कर दो। मेरे घर में बच्चे हैं, गांव के बच्चे खेलते हैं, किसी की जान न चली जाए... बस यही विनती है।
*रेलवे निर्माण के चलते रिटायर्ड फौजी के घर के पास बने खतरनाक गड्ढे को भरने की गुहार अब तक प्रशासन ने अनसुनी कर दी है। @RajnandgaonDist #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/Pd3o8zKg6u
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 11, 2025
सांपों से खेलते बच्चे और बूढ़े: समस्तीपुर के मेले में 300 साल पुरानी अनोखी परंपरा
दामाद के बाद बेटियों पर बवाल: क्या संजय झा की बेटियों को बिना अनुभव के मिला सरकारी वकील का पद?
पटना अस्पताल में खूनी खेल: कौन है तौसीफ बादशाह, जो बना सुपारी किलर?
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार, ED ले गई साथ, सुबह से चल रही थी रेड
नए आका के इशारे पर हमला, रोहित पवार का आरोप, बोले- भाड़े से लाए गुंडे
बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पुलिस हिरासत में!
चंदन मिश्रा हत्याकांड: जेल से रची गई हत्या की साजिश, शेरू सिंह के गुर्गे का हाथ!
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 20 जुलाई के बाद बदलेगा मौसम
लंगूर को हैंडल पर बैठाकर बाइक चला रहा था शख्स, फिर जो हुआ, देखकर सहम गए लोग!
लखनऊ के कूड़े का पहाड़ खत्म करने वाले IAS इंद्रजीत सिंह: एक असाधारण कहानी