दाल, आधी रोटी और सिरदर्द की गोली: गाजीपुर में सोनम के 14 घंटे
News Image

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम ने गाजीपुर में लगभग 20 घंटे बिताए.

सबसे पहले वह गाजीपुर-वाराणसी रोड पर एक ढाबे पर पहुंची, जहां ढाबा संचालक के फोन से उसने अपने भाई से बात की. गाजीपुर पुलिस ने उसे यहीं से हिरासत में लिया.

सोनम की शिकायत पर डॉक्टरों ने उसे दवा दी, जिसके बाद वह लगभग 14 घंटे गाजीपुर के सखी: वन स्टॉप सेंटर में रही. इस दौरान उनसे मिलने उनके भाई गोविंद भी आए.

पति की हत्या के आरोप में दो राज्यों की पुलिस सोनम को ढूंढ रही थी. पति के साथ हनीमून मनाने मेघालय गई सोनम, हत्या के ठीक 17 दिन बाद गाजीपुर में मिली. शिलांग से वह इस ढाबे पर कैसे पहुंची, अभी यह स्पष्ट नहीं है.

ढाबे के संचालक साहिल के मोबाइल फोन से उसने अपने भाई से बात की, जिसकी जानकारी भाई ने इंदौर पुलिस को दी. इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस को बताया कि सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मौजूद है.

गाजीपुर पुलिस सोनम को सोमवार तड़के अस्पताल ले गई, जहां सुबह 4:02 बजे उसका मेडिकल चेकअप किया गया. फिर उसे लगभग 5 बजे गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया, जहां उसे महिला स्टाफ की निगरानी में रखा गया.

वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि सोनम काफी थकी हुई थी, इसलिए उसे आराम दिया गया. आराम करने के बाद उसे चाय और बिस्कुट दिए गए. उसने ब्रेड नहीं खाया.

चाय पीने के बाद हाल-चाल पूछने पर उसने सिर्फ हां, मैं ठीक हूं कहा. वह किसी से बात करने से बच रही थी. उसे टूथब्रश और पेस्ट दिया गया, उसने दांत तो साफ किए, लेकिन नहाई नहीं.

दोपहर करीब 1:30 बजे सोनम को खाना दिया गया, जिसमें उसने केवल आधी रोटी और एक कटोरी दाल खाई और पानी पिया. कर्मचारियों के अनुसार, सोनम ज्यादातर समय सोती रही. सिरदर्द की शिकायत करने पर उसे दवा दी गई, जिसके बाद उसने फिर से चाय पी.

सोनम उसी ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में रही, जो उसने ढाबे पर पहनी थी. वह टेबल पर माथा रखकर कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सोती रही. उसने न तो अपने घर-परिवार के बारे में कोई बात की और न ही पति राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर कोई चर्चा की. दोपहर में वह थोड़ी देर के लिए रोई, फिर पानी पिया और सो गई.

वन स्टॉप सेंटर की महिला स्टाफ ने बताया कि पुलिस केस के चलते उन्हें सोनम की काउंसलिंग नहीं करने की हिदायत दी गई थी. उन्हें केवल उसकी हरकतों पर ध्यान रखने को कहा गया था. सोनम के वहां रहने के दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित था.

सोमवार शाम करीब 7:30 बजे मेडिकल जांच के बाद सोनम को ट्रांजिट रिमांड के लिए पुलिस कोर्ट ले गई. पेशी के दौरान महिला सीजेएम ने मास्क हटाने को कहा और पूछा कि क्या वह सोनम रघुवंशी है? सोनम ने सिर्फ इतना जवाब दिया, हां, मैं ही सोनम हूं. इसके बाद वह कुछ नहीं बोली. कोर्ट में कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद मेघालय पुलिस सोनम को लेकर पटना रवाना हो गई.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पुणे: इंद्रायणी नदी पुल का दर्दनाक हादसा, कैसे हुआ अचानक धराशाही?

Story 1

यूपी टी20 लीग: कानपुर सुपरस्टार्स ने नीलामी से पहले प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा

Story 1

कांग्रेस विधायक हूं, लेकिन RSS से भी जुड़ा हूं : राहुल गांधी के सिपाही का वायरल वीडियो

Story 1

यूरोप की ओर अमेरिकी विशाल उड़ते पेट्रोल पंप , बढ़ी सैन्य हलचल!

Story 1

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम से आगे चल रहे थे तीनों आरोपी, ट्रैकिंग का एक और वीडियो हुआ वायरल

Story 1

कलेशी बुआ के हार प्रेम ने मचाया कोहराम, अखबार में छपा विज्ञापन!

Story 1

इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे : हरदोई में महिला की पिस्तौल से धमकी, वीडियो वायरल

Story 1

मनाली में मौत से सामना: जिपलाइन टूटने से 30 फीट गहरी खाई में गिरी युवती!

Story 1

क्या योगी आदित्यनाथ की जगह लेंगे केशव प्रसाद मौर्य? अमित शाह के मित्र वाले संदेश ने यूपी में मचाई सियासी हलचल!

Story 1

बेंगलुरु में रैपिडो ड्राइवर की गुंडागर्दी: महिला यात्री को सरेआम जड़े थप्पड़