एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अकेली लड़की गुंडों को सबक सिखाती नजर आ रही है. यह वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है, लेकिन अंत में लोग ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में एक लड़की सीढ़ियों से नीचे उतरती दिखती है. तभी वहां खड़े कुछ लड़कों की नजर उस पर पड़ती है. उनमें से एक लड़का उसे छेड़ने लगता है, और बाकी भी उसका साथ देते हैं. एक लड़का तो हद ही कर देता है, लड़की के हाथ से पर्स छीनकर अपने साथी को उछालकर देता है, मानो यह कोई खेल का मैदान हो.
लेकिन इसके बाद जो होता है, वह किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं है. लड़की, जो शांत दिख रही थी, अचानक गुस्से में आ जाती है और लड़कों की शामत आ जाती है. वह एक-एक करके सबकी पिटाई शुरू कर देती है. लातें, घूंसे, चांटे, यहां तक कि बाल पकड़कर घसीट-घसीट कर सबकी धुलाई कर देती है.
लड़कों को शायद लगा था कि अकेली लड़की उनका क्या बिगाड़ पाएगी, लेकिन उन्होंने अंदाजा नहीं लगाया था कि वह लड़की अकेली नहीं, बल्कि एक तूफान है. उन्होंने जिसको कमजोर समझा, उसी ने उन्हें धूल चटा दी.
जब पिटाई चल रही थी, बाकी लड़के अफसोस जताते हुए सोच रहे थे कि वहां से जान बचाकर कैसे भागा जाए. यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है.
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने पसंद भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, अगर ये भारत में होता तो लड़की को जेल हो जाती. एक अन्य यूजर ने लिखा, हर लड़की को इतना ही मजबूत होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा किया, इससे भी बुरा मारना था.
इन लड़कों ने सोचा भी नहीं होगा कि एक लड़की इनका इतना बुरा हाल कर सकती है।
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) June 8, 2025
हर माता पिता को अपनी बेटी को Self Protection जरूर सीखना चाहिए। pic.twitter.com/5UEigKLsmN
क्या इजरायल पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को मिसाइल से तबाह करेगा? इस्लामाबाद में डर!
इजरायल-ईरान युद्ध में चीन और पुतिन की एंट्री! क्या तीसरा विश्व युद्ध होने वाला है?
विदेशी सांसद ने छुए पीएम मोदी के पैर, वीडियो में दिखा प्रधानमंत्री का रिएक्शन
बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पुलिस हिरासत में!
क्या इज़राइल ईरान के परमाणु किले को भेदने में नाकाम है? क्या अमरीका गिराएगा ब्रह्मास्त्र या देगा धोखा?
मूसलाधार बारिश: 60 किमी की रफ्तार से आंधी, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 18 जून तक भारी बारिश की चेतावनी
घसीटकर ले जाऊँगा बयान याद दिला बृजभूषण ने चंद्रशेखर से दलित बेटी पर चुप्पी पर सवाल दागे
वाटरफॉल में सांप! पर्यटकों में मची भगदड़, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
अंधेर नगरी: कंगाल पाकिस्तान चला ईरान की मदद करने, इजरायल पर परमाणु हमले की धमकी!
IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए 9 खिलाड़ी पक्के, बाकी 2 स्थानों पर सस्पेंस! किसे मिलेगा मौका?