हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अल्जीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया और उसकी कड़ी आलोचना की. उन्होंने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान की दोहरी नीतियों को उजागर किया.
ओवैसी ने कहा कि लखवी जैसे आतंकी को जेल में रहते हुए पिता बनने की सुविधा मिली, जो दुनिया में कहीं और संभव नहीं है. उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में आने के बाद ही लखवी पर केस की सुनवाई शुरू हुई, जिससे पता चलता है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के बिना पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण देता रहता है.
ओवैसी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि वहाँ आतंकियों को धार्मिक स्वीकृति देने की मानसिकता है, जबकि इस्लाम निर्दोषों की हत्या की इजाजत नहीं देता. पाकिस्तान तकफीरी विचारधारा का गढ़ बन चुका है, और वहां के आतंकी संगठनों की सोच अल-कायदा और दाएश से अलग नहीं है. उन्होंने तकफीरिज्म को इस्लाम के खिलाफ बताया और इसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करने की जरूरत बताई.
ओवैसी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह देने के साथ-साथ उन्हें प्रशिक्षण भी दिया. उन्होंने पंजाब और कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान खुलेआम लश्कर-ए-तैयबा जैसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठनों को बढ़ावा दे रहा है.
ओवैसी ने भारत की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने 7 मई की रात लश्कर और जैश के लॉन्चपैड्स पर सटीक हमले किए और आतंकियों को उनके अड्डों में ही खत्म कर दिया. उन्होंने इसे आतंक के खिलाफ भारत का निर्णायक संदेश बताया.
ओवैसी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान को रोकना सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए जरूरी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को नहीं रोका गया, तो हिंसा और तबाही पूरे क्षेत्र में फैल सकती है, इसलिए दुनिया की शांति के लिए पाकिस्तान को नियंत्रित करना जरूरी है.
#WATCH | Algiers, Algeria | AIMIM chief and MP Asaduddin Owaisi says, ...Pakistan is the epicentre of Takfirism and there is no difference in ideology between the terrorist groups in Pakistan and Daesh and Al-Qaeda. They believe that they have a religious sanction, which is… pic.twitter.com/yXkNSkk4Qd
— ANI (@ANI) May 31, 2025
पुणे: इंद्रायणी नदी पुल का दर्दनाक हादसा, कैसे हुआ अचानक धराशाही?
ईरान का यूरेनियम 90 मीटर गहराई में सुरक्षित, इजरायल बेबस क्यों?
यशस्वी जायसवाल: शाहिद अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड खतरे में, युवा सुपरस्टार इतिहास रचने को तैयार
पीएम मोदी के कनाडा दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों की भारत विरोधी रैली
उड़ान भरते ही बोइंग 787 का सिस्टम फेल, यात्रियों में मचा हड़कंप!
जिप लाइन हादसा या लापरवाही? मनाली में 30 फीट नीचे गिरी लड़की का सच
अचानक बरसने लगे बम! लाइव बुलेटिन बना कब्रगाह, इजराइल ने ईरान के न्यूज़रूम पर बरसाए बम
सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती
केदारनाथ यात्रा पर कुदरत का कहर: पैदल मार्ग भी अगले आदेश तक स्थगित!
पीएम मोदी का साइप्रस दौरा: तुर्की को कड़ा संदेश!