पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में सियासी भूचाल आ गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है, साथ ही परिवार से भी बाहर कर दिया है।
इस कार्रवाई के बाद तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत में अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा, सब कुछ सबके सामने जाहिर है। मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?
ऐश्वर्या ने आगे कहा, उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं, कोई अलग नहीं हुए हैं। चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं। मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। ऐश्वर्या ने सवाल किया कि उन्होंने मेरे लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि वे पहले से ही कोर्ट में लड़ रहे हैं, अब लालू परिवार बताए कि मेरा क्या होगा।
गौरतलब है कि लालू यादव ने यह कार्रवाई तब की जब तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। लालू यादव ने यह भी कहा है कि जो भी लोग तेज प्रताप से संबंध रखना चाहते हैं, वे अपने विवेक से फैसला करें।
इस मामले पर तेज प्रताप के छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, क्योंकि वे बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं और समर्पित हैं। तेजस्वी ने कहा कि राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग हैं, और तेज प्रताप को अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव ने इस मामले में जो रुख अपनाया है, वह उनकी भावना को दर्शाता है, और उन्होंने इस पर कोई सवाल नहीं उठाया है। तेजस्वी ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ही इस बारे में पता चला है।
*#WATCH पटना (बिहार): बिहार के पूर्व मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा, सब कुछ सबके सामने जाहिर है मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद… pic.twitter.com/ZqE1FN0PN9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
आखिर मर्द करे तो करे क्या! फल खरीदने गई पत्नी ने पति को किया परेशान
ओवैसी की देशभक्ति के फैन हुए शिवसेना नेता निरुपम!
ऋषभ पंत की तूफानी सेंचुरी पर संजीव गोएनका का एक शब्द में रिएक्शन: पंतास्टिक!
मनोहरलाल धाकड़ मामले में वायरल तस्वीरों का सच: AI, ओडिशा और अमेरिका तक फैला झूठ का जाल
बलूच नेता की PM मोदी से गुहार: हमने भारत का साथ दिया, अब भारत भी हमारा साथ दे
केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की बढ़ोतरी? जानिए सच्चाई!
वायरल वीडियो: हीरे की खेती ! सीट खाली कराने का अनोखा जुगाड़, यूजर्स बोले फेंकू महाराज
जान बचाने के लिए बोनट पर लटका शख्स, ड्राइवर दौड़ाता रहा कार!
ऑपरेशन सिंदूर का लोगो: सिर्फ 45 मिनट में बना, जानिए किसने किया डिजाइन!
इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव: नया कप्तान, नया ओपनर!