हनोई: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी पत्नी को विमान से उतरते समय उन्हें थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।
यह वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का बताया जा रहा है, जहां राष्ट्रपति मैक्रों राजकीय यात्रा पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। वीडियो में फर्स्ट लेडी को विमान से बाहर निकलते वक्त इमैनुएल मैक्रों का चेहरा हाथ से धकेलते हुए देखा जा सकता है।
जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, राष्ट्रपति मैक्रों अचानक पीछे हटते हैं, और उनकी पत्नी ब्रिगिट, मैक्रों के मुंह पर धक्का देती हैं। इसके बाद, राष्ट्रपति मैक्रों को यह अहसास होता है कि नीचे पत्रकारों की भीड़ है और कैमरे चालू हैं। वह मुस्कुराकर हाथ हिलाते हैं और फिर प्लेन के अंदर छिप जाते हैं।
हालांकि शुरुआत में फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन ने वीडियो को कृत्रिम बुद्धिमत्ता से बनाया हुआ बताकर फर्जी बताया था, लेकिन बाद में वीडियो की सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन की ओर से आए बयान में बदलाव किया गया। राष्ट्रपति मैक्रों के एक करीबी दोस्त ने इसे एक साधारण पति-पत्नी का झगड़ा बताया है।
विमान से उतरते वक्त भी राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी एक-दूसरे का हाथ पकड़े बिना उतरते हुए दिखाई दिए। राष्ट्रपति मैक्रों इस दौरान काफी असहज दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो वे अपनी पत्नी को यह सोचकर देख रहे हों कि कहीं वो सार्वजनिक तौर पर कुछ गड़बड़ न कर दें।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति की शादी की कहानी पूरी दुनिया में मशहूर है। इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट की उम्र में 24 साल का अंतर है। मैक्रों अपनी पत्नी से 24 साल छोटे हैं। ब्रिगिट का जन्म 13 अप्रैल 1953 को हुआ था और वो स्कूल में इमैनुएल मैक्रों को पढ़ाया करती थीं।
स्कूल में ही मैक्रों और ब्रिगिट को प्यार हो गया था। उस वक्त इमैनुएल मैक्रों सिर्फ 15 साल के थे, जबकि ब्रिगिट लगभग 39 साल की थीं। ब्रिगिट पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों की मां थीं। इमैनुएल मैक्रों ने 16 साल की उम्र में ब्रिगिट को शादी के लिए प्रपोज किया था।
मैक्रों के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और शादी का काफी विरोध हुआ। ब्रिगिट ने मैक्रों से शादी करने के लिए अपने पति से तलाक ले लिया था। साल 2007 में जब इमैनुएल मैक्रों 29 साल के थे और ब्रिगिट 54 साल की थीं, तब दोनों ने शादी कर ली थी। यह शादी फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक निजी समारोह में हुई थी।
साल 2017 में जब इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति बने तो ब्रिगिट फ्रांस की फर्स्ट लेडी बन गईं। वो अभी भी अपने पति के सार्वजनिक जीवन में काफी सक्रिय भूमिका निभाती हैं और लगभग उनके सभी विदेशी दौरों में उनके साथ होती हैं।
🔴 À Hanoï, une séquence entre Emmanuel et Brigitte Macron à la sortie de l avion fait le buzz : chamaillerie, geste complice ou coup au visage ? L’Élysée évoque un moment de détente avant la tournée en Asie#ApollineMatin pic.twitter.com/WVeJ1x6pPD
— RMC (@RMCInfo) May 26, 2025
अगर ऑपरेशन सिंदूर 7 दिन और चलता, तो आज हम... बलोच नेता का पीएम मोदी को खुला पत्र, दुनिया अचंभित!
फ्लाइट में घुसा कबूतर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एयरलाइंस ने मांगी माफी
पीएम मोदी का किसानों को बड़ा तोहफा: MSP में भारी वृद्धि और ब्याज में छूट का ऐलान!
बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर पत्थरों की बौछार, आक्रोश का वीडियो वायरल
जिसे अल्लाह बुलाए, उसे कौन रोक सकता है: गद्दाफी की हज यात्रा का चमत्कार!
रेगिस्तान में प्यास से तड़पते ऊंट को ट्रक ड्राइवर ने पिलाई बोतल से पानी, लोगों ने कहा - इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं
जंग के बाद खेल में भी पाकिस्तान को मिली हार, फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दी ऐसी हरकत, देखकर खौल उठेगा खून
UPI इस्तेमाल करने वालों के लिए 1 अगस्त से नए नियम: जानिए क्या बदल जाएगा
ईरान में तीन भारतीयों का अपहरण, फिरौती में करोड़ों की मांग
बिहार: शराब तस्करी में घोड़े का इस्तेमाल, गिरफ्तारी के बाद जमानत पर बहस!