जौनपुर, उत्तर प्रदेश: जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों में पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। घटना नेवादा अंडरपास के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, मृतक लालजी अपने बेटों गुड्डू कुमार और यादवीर के साथ अपनी वेल्डिंग वर्कशॉप में काम करते थे और दुकान पर ही सोते थे। रविवार की रात अज्ञात हमलावरों ने तीनों पर लोहे की रॉड और भारी हथौड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
हमलावर वारदात के बाद दुकान में लगे CCTV कैमरे का DVR भी उखाड़ ले गए, जिससे पता चलता है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब मृतक गुड्डू के बहनोई ने सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। कमरे के बाहर खून के निशान और बिखरे सामान ने संघर्ष के संकेत दिए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सील कर छानबीन के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद या रंजिश का जान पड़ता है। हालांकि, हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच के लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
*@IgRangeVaranasi @Krishna_VK12 द्वारा दिनांक- 26.05.2025 को थाना जफराबाद जनपद जौनपुर में हुई तीन हत्याओं के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घटना का शीघ्र अनावरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया| @jaunpurpolice @ghazipurpolice @chandaulipolice @adgzonevaranasi @Uppolice pic.twitter.com/iPkgFd9TGI
— DIG Varanasi Range (@IgRangeVaranasi) May 26, 2025
पहलगाम हमले के बावजूद जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की बातचीत जारी: उमर अब्दुल्ला
धर्म के नाम पर धंधा? महाकाल मंदिर में YouTuber का दर्द छलका!
राजस्थान में इस साल मानसून में होगी जबरदस्त बारिश!
राजकोट में दिल दहला देने वाली घटना: गुस्साई मां ने बच्चे को छत से उल्टा लटकाया
PBKS vs RCB: मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला या गेंदबाजों का कहर?
आतंक के गढ़ पाकिस्तान में भूकंप! कुदरत का कहर, झटकों से कांप उठी धरती
हाथी की चालाकी देख लोग दंग, IFS अधिकारी ने बताया भौतिकी का उस्ताद!
भारतीय बेटियों ने चटा दी धूल, भागे पाक रेंजर्स, BSF का नया वीडियो जारी!
Fact Check: क्या जम्मू-कश्मीर में CISF-CRPF पर हमला? 9 हमलावर मारे गए? जानिए सच्चाई
डरावनी एनाबेल गुड़िया हुई अचानक गायब! शहर में दहशत का माहौल