जयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में युवा आक्रोश महारैली में भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। उत्साहित बेनीवाल ने कहा कि अगर सरकार का घेराव करने का ऐलान कर दिया जाए तो जयपुर में हालात गंभीर हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों के दिल्ली में होने के कारण आज कूच नहीं किया जाएगा, लेकिन अगर एसआई भर्ती 2021 को रद्द नहीं किया गया और आरपीएससी का पुनर्गठन नहीं हुआ तो सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे।
बेनीवाल ने लगभग डेढ़ घंटे तक भाषण दिया और चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार ने आनाकानी की तो वे सीधे दिल्ली कूच करेंगे।
जयपुर के संभागीय आयुक्त पूनम और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, हनुमान बेनीवाल के भाषण के दौरान ही मंच पर पहुंचे। वे सरकार की ओर से वार्ता करने के लिए आए थे। दोनों अधिकारियों ने बेनीवाल के साथ कुछ देर तक चर्चा की और मंच से अपना संबोधन भी दिया।
अधिकारियों ने कहा कि सरकार युवाओं की मांगों के प्रति गंभीर है और जायज मांगों को पूरा करने के लिए सकारात्मक कदम उठाएगी। उन्होंने आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल से ज्ञापन भी लिया और मांगे पूरी कराने का आश्वासन दिया।
जयपुर के मानसरोवर में शिप्रा पथ थाने के सामने आवासन मंडल के ग्राउंड में हुई रैली में उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुटी। पंडाल के बाहर भी हजारों लोग धूप में खड़े रहे और बेनीवाल का संबोधन सुनते रहे। स्टेज भी छोटा पड़ गया और कई लोग टेंट के पोल और एलईडी खंभों पर चढ़ गए।
बेनीवाल ने कहा कि युवाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर यह साबित कर दिया कि वे बेरोजगारों की मांगों के प्रति गंभीर हैं। यदि उन्हें पहले पता होता कि इतने युवा आएंगे, तो वे पंडाल को तीन-चार गुना बड़ा लगाते।
युवाओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चप्पे-चप्पे पर तैनात थे और पंडाल में भी सादा वर्दी में पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस आयुक्तालय स्थित अभय कमांड सेंटर से भी हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही थी।
भारी भीड़ उमड़ने के बावजूद भी रैली शांतिपूर्ण संपन्न हुई। बेनीवाल ने सभी युवाओं को धन्यवाद दिया। इस महारैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हुए।
बेनीवाल ने कहा कि एसआई भर्ती का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में विचाराधीन है और उन्हें उम्मीद है कि हाईकोर्ट युवाओं के साथ न्याय करेगा। एसओजी की जांच रिपोर्ट के अनुसार, एसआई भर्ती का पेपर व्यापक स्तर पर लीक हुआ था। उन्होंने यह भी मांग की कि पूर्ववर्ती सरकार में हुई अन्य भर्ती परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े की जांच भी सरकार को करानी होगी, अन्यथा प्रदेश का युवा चुप नहीं बैठेगा।
*जयपुर के मानसरोवर में आयोजित #युवा_आक्रोश_महारैली | pic.twitter.com/y882hsSjkP
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 25, 2025
नरसिंहपुर में कल से कृषि उद्योग समागम, उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे उद्घाटन
क्या धोनी का संन्यास टल गया? कप्तान के बयान ने मचाई हलचल!
गोंडा भाजपा जिलाध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल, प्रदेश नेतृत्व ने मांगा जवाब
पाकिस्तानी एंकर का दावा: 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था! यूजर्स ने लिए मजे
लखनऊ में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो सवारों ने मारी गोली, युवक गंभीर
ड्राई स्टेट में नशे में धुत इंस्पेक्टर ने मचाया कोहराम, तीन गाड़ियां ठोकीं!
70 KM/घंटा की रफ़्तार से आंधी, दिल्ली-NCR में बारिश, कई राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून पर IMD का अपडेट
लालू यादव का सियासी ड्रामा ? बेटे को निकालने पर JDU का हमला!
दिल्ली में तूफ़ान और बारिश का कहर, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित!
2, 6, 6, 4, 4, 6... आयुष महात्रे का तूफ़ान, अरशद खान के ओवर में 28 रन!