केरल के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र में भी समय से पहले पहुँच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में मानसून मुंबई तक पहुँच सकता है, जिसके चलते कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, केरल और कर्नाटक के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक (बेंगलुरु सहित), आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर में अगले तीन दिनों में मानसून आगे बढ़ेगा। दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र में पहुँच गया है, जिससे पिछले 35 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। IMD के मुताबिक, मानसून अगले तीन दिनों में मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में भी पहुँच जाएगा। इससे पहले 1990 में 20 मई को मानसून महाराष्ट्र पहुंचा था।
दक्षिण-पश्चिम मानसून कर्नाटक में आगे बढ़ गया है और तटीय क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण कन्नड़ में समुद्र में उथल-पुथल, लगातार बारिश, तेज हवाएं और उखड़े हुए पेड़ देखे जा सकते हैं।
25 और 26 मई को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27-31 मई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 25-27 मई के दौरान कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी भाग में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे कई सड़कें लबालब हो गईं। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का अनुमान लगाते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 26 मई को दिल्ली एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की से हल्की वर्षा के साथ गरज या बिजली चमकने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं, जो 50 किमी तक पहुंच सकती हैं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में बादल गरजने के साथ तेज आंधी (50-70 किमी/घंटा की रफ्तार) और बारिश का अलर्ट है। कोंकण और गोवा में 30 मई तक कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक दक्षिण गुजरात में भारी बारिश और सौराष्ट्र में सामान्य से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में बने लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से मौसम बिगड़ेगा और तेज बारिश होगी।
25 से 31 मई तक केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि केरल में 25-26 मई और कर्नाटक में 25-27 मई को मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को तमिलनाडु के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 से 31 मई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। 28 से 31 मई के बीच इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।
वहीं, 28 मई से राजस्थान में गर्मी कम होने की संभावना है, हालांकि 27 मई तक भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगा। 25-26 मई को धूल भरी आंधी भी चल सकती है।
छत्तीसगढ़ में लगातार झमाझम बारिश होने के बाद प्री-मानसून के आगमन की संभावना जताई जा रही है। केरल में समय से पहले दस्तक दे चुके मानसून ने छत्तीसगढ़ की हवाओं का भी रुख बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को नौतपा की गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और कई अन्य मौसम प्रणालियों की वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
26 मई 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #mausam #weatherupdate #WeatherAlert #WeatherWarning #ForecastUpdate #StaySafe #WeatherForecast #WeatherNews #reel #trendingreel #viralreel@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/9uU7TyaAj3
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2025
ISI जासूस के लिए माफी की गुहार: कैराना से पानीपत तक जुड़े तार
टेस्ट कप्तान बनते ही शुभमन गिल का सम्मान, धोनी के सामने GCA ने दिया अभिनन्दन
नोएडा: वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कांस्टेबल सौरभ शहीद
बक्सर हत्याकांड: क्या तेजस्वी यादव और सुधाकर सिंह से है आरोपी का संबंध?
मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD का रेड अलर्ट जारी
घोर कलयुग में त्रेतायुग स्टाइल: CBI दफ्तर में दरोगा पर तीरों की बौछार
जूते में बीयर डालकर सांसद ने मचाया तहलका, संसद में वायरल हुआ वीडियो
पाकिस्तानी एंकर का दावा: 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था! यूजर्स ने लिए मजे
बैट नहीं मानो तलवार! 17 साल के आयुष ने एक ओवर में कूटे 28 रन, गेंदबाज के उड़े होश
पवन कल्याण की OG की रिलीज डेट का ऐलान! 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज