धमकाने वालों सुन लो! बांग्लादेश में भी हैं दो चिकन नेक , औकात दिखा दी
News Image

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश को कड़ी चेतावनी दी है, जो भारत को सिलीगुड़ी कॉरिडोर, जिसे चिकन नेक कहा जाता है, को लेकर धमकाते रहते हैं।

सरमा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस तरह भारत के पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली यह संकरी पट्टी संवेदनशील है, वैसे ही बांग्लादेश के भीतर भी दो ऐसे चिकन नेक कॉरिडोर हैं जो कहीं अधिक असुरक्षित हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, जो लोग आदतन भारत को चिकन नेक कॉरिडोर पर धमकाते हैं, उन्हें इन तथ्यों पर भी ध्यान देना चाहिए।

भारत का सिलीगुड़ी कॉरिडोर, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से होकर पूर्वोत्तर भारत को शेष देश से जोड़ता है। यह संकरी पट्टी 22 से 35 किलोमीटर चौड़ी है और रणनीतिक और सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील मानी जाती है।

सरमा ने बताया कि बांग्लादेश के पास भी दो ऐसे कॉरिडोर हैं जो भौगोलिक रूप से अत्यंत कमजोर हैं।

पहला है उत्तरी बांग्लादेश कॉरिडोर। यह पश्चिम बंगाल के साउथ दिनाजपुर से बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम गारो हिल्स तक फैला है। सरमा के अनुसार, इस पट्टी में किसी भी प्रकार का व्यवधान पूरे रंगपुर डिवीजन को शेष बांग्लादेश से पूरी तरह अलग कर सकता है।

दूसरा है चटगांव कॉरिडोर। यह 28 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर दक्षिण त्रिपुरा से बांग्लादेश के चटगांव तक फैला हुआ है। सरमा ने कहा कि यह बांग्लादेश की राजनीतिक राजधानी (ढाका) और आर्थिक राजधानी (चटगांव) के बीच एकमात्र भौगोलिक संपर्क है। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में यह संपर्क पूरी तरह टूट सकता है।

मुख्यमंत्री सरमा ने स्पष्ट किया, मैं सिर्फ भौगोलिक तथ्य पेश कर रहा हूं, जिन्हें कुछ लोग भूल सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारत की तरह ही बांग्लादेश भी ऐसे भूभागीय दबावों से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। इसलिए, भारत को धमकाने से पहले पड़ोसी देशों को अपने भूगोल की कमजोरियों पर भी ध्यान देना चाहिए।

हिमंत बिस्वा सरमा का यह बयान ऐसे समय आया है जब दक्षिण एशिया में भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षा संबंधी चर्चाएं लगातार तेज हो रही हैं। भारत के रणनीतिक कॉरिडोरों पर बढ़ते विदेशी बयानों और दबाव को लेकर सरमा का यह बयान राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पाकिस्तान को पैसा देकर पछता रहा IMF? बीजेपी सांसद का बड़ा दावा

Story 1

तेज प्रताप यादव को RJD से निष्कासन: तेजस्वी का बयान - यह सब हमें पसंद नहीं, बर्दाश्त नहीं

Story 1

किस फल का सवाल पूछना पड़ा महंगा, दादाजी ने जड़ दिया थप्पड़!

Story 1

यूक्रेन पर रूसी कहर: 30 शहरों पर हमला, 12 से अधिक की मौतें

Story 1

शशि थरूर का ट्रंप पर तीखा हमला: एक सज्जन में गरिमा का अभाव

Story 1

फिसली जुबान से खड़ा हुआ नया राजनीतिक बवाल! अलका लांबा के ऑपरेशन ब्लू स्टार कहने पर भाजपा का तीखा हमला

Story 1

इंग्लैंड दौरे से सरफराज खान के ड्रॉप होने पर गावस्कर ने बताया, कहां हुई चूक!

Story 1

कुल्लू में कुदरत का कहर: बादल फटने से तबाही, 15 गाड़ियां बहीं, सेब की फसल चौपट

Story 1

ओवैसी का बहरीन में पाकिस्तान पर करारा हमला: हमलावर है, पीड़ित नहीं

Story 1

क्लासन का तूफ़ान, उनादकट-हर्ष की आंधी: हैदराबाद ने KKR को रिकॉर्ड तोड़ जीत से किया विदा!