बिहार की राजनीति में विधान सभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। तेज प्रताप यादव के अपने 12 साल पुराने प्यार का सार्वजनिक इज़हार करने के बाद, उनके पिता और RJD सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी से अलग कर दिया है। इस घटना ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) को लालू प्रसाद यादव पर हमला करने का मौका दे दिया है।
अनुष्का यादव, जिनके बारे में तेज प्रताप ने अपने प्यार का इज़हार किया है, बिहार की ही रहने वाली हैं। उनके भाई पहले RJD में थे। बताया जाता है कि अनुष्का और तेज प्रताप के बीच नज़दीकी भाई के RJD के युवा विंग में होने के दौरान बढ़ी थी। हालांकि, बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था और वे अब पशुपति यादव की पार्टी में हैं। अनुष्का के भाई आकाश छात्र RJD के प्रदेश अध्यक्ष थे। अनुष्का यादव का परिवार पटना के लंगरटोली में रहता है।
आकाश यादव कभी छात्र RJD के बिहार प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन तेजस्वी यादव ने उन्हें इस पद से हटा दिया था, जिससे पार्टी में विवाद खड़ा हो गया था। कहा जाता है कि आकाश यादव की नियुक्ति तेज प्रताप यादव ने की थी, जबकि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऐसी किसी भी नियुक्ति से इनकार किया था।
तेज प्रताप की प्रेम कहानी उस समय सामने आई जब वे मालदीव घूमने गए थे। वहां से उन्होंने समुद्र के किनारे ध्यान करते हुए एक वीडियो साझा किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, जीवन में शांति बहुत जरूरी है।
JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने RJD पर हमला करते हुए कहा, यह लालू प्रसाद यादव के परिवार का मामला है। जब बिहार के चर्चित राजनेता दरोगा प्रसाद राय की पोती को घर से निकाला गया था, तब क्या आपका संस्कार नहीं जागा था? और आज आपका जमीर जाग गया है? आपके मंतव्य के बाद तेजस्वी यादव बोलते हैं कि तेज प्रताप यादव हमारे बड़े भाई हैं। यह कैसा चूहे-बिल्ली का खेल हो रहा है? बेटियों का सम्मान बिहार की राजनीति नहीं, देश की संस्कृति रही है...
BJP सांसद संजय जायसवाल ने भी RJD प्रमुख को घेरते हुए कहा, लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने एक साथ तीन जिंदगियों को तबाह और बर्बाद करने का काम किया। वे अच्छे से जानते थे कि तेज प्रताप वर्षों से अनुष्का यादव के साथ हैं और उन्हीं से शादी करना चाहते हैं। इसके बावजूद भी यादव समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए उन्होंने दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ जबरदस्ती अपने बेटे की शादी करवाई। जिस तरह से उन्होंने बिहार की बेटी को जलील करके घर से निकाला, वह बताता है कि लालू परिवार कितने निम्न स्तर का परिवार है।
तेज प्रताप को पार्टी से निकालने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक नाटक है, क्योंकि अभी तलाक पूरा नहीं हुआ है। उन्हें पता है कि ऐश्वर्या के मामले में लालू और राबड़ी को जेल जाना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने दहेज और पारिवारिक प्रतिष्ठा के लालच में दरोगा प्रसाद की पोती से शादी करवाई थी। वे चाहते थे कि ऐश्वर्या एक मूक गुड़िया की तरह घर में रहे और तेज प्रताप जो चाहे वो करते रहें, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा यादव समाज में बढ़े। लेकिन यह सफल नहीं हुआ। ईश्वर के दरबार में और कोर्ट में दोनों जगह लालू यादव और राबड़ी को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।
*#WATCH पटना: JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, यह लालू प्रसाद यादव के परिवार का मामला है। जब बिहार के चर्चित राजनेता दरोगा प्रसाद राय की पोती को घर से निकाला गया था तब क्या आपका(लालू यादव) संस्कार नहीं जागा था और आज आपका ज़मीर जाग गया है? आपके मंतव्य के बाद तेजस्वी यादव बोलते हैं कि… pic.twitter.com/Ld7YuM34o1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
नूर खान एयरबेस: सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, भारत के हमले से पहले से कहीं ज़्यादा तबाही, पाकिस्तान में खलबली
टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का पहला बयान
दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी बारिश से गिरा टर्मिनल 1 का हिस्सा, मची अफरा-तफरी
नरसिंहपुर में कल से कृषि उद्योग समागम, उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे उद्घाटन
गुजरात, केरल, पंजाब और बंगाल में उपचुनाव: 19 जून को मतदान!
2015 आखिरी मौका था: थरूर ने अमेरिका में खोला पाकिस्तान के आतंक का काला चिट्ठा
धोनी ने खुद माना - वैभव के पैर छूने से लगा, बूढ़ा हो गया हूँ!
बहरीन में ओवैसी का पाकिस्तान पर हमला: आतंकवाद की फैक्ट्री का पर्दाफाश
अगले 7 दिनों तक 5 राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट, 20 राज्यों में गरज-चमक के साथ छींटे!
रूस ने ओबामा के राष्ट्रपति रहते चुराई अमेरिका की हाइपरसोनिक तकनीक: ट्रंप का दावा