बिहार की राजनीति एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है. इस बार विवादों में घिरे हैं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव.
एक महिला के साथ कथित संबंधों के मामले में तेज प्रताप यादव के खिलाफ राजद की कार्रवाई पर विपक्ष हमलावर है. इसे चूहा-बिल्ली का खेल बताया जा रहा है.
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने रविवार को तेज प्रताप यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला.
नीरज कुमार ने कहा, यह लालू प्रसाद यादव के परिवार का मामला है. जब बिहार के चर्चित राजनेता दरोगा प्रसाद राय की पोती को घर से निकाला गया था तब क्या आपका संस्कार नहीं जागा था और आज आपका जमीर जाग गया है?
उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसा चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है? आपके कहने के बाद छोटे पुत्र तेजस्वी यादव बोलते हैं कि तेज प्रताप यादव हमारे बड़े भाई हैं. घर से निकला, मारा जाएगा. ये सब क्या है?
जदयू नेता ने कहा कि बेटियों का सम्मान करना सिर्फ बिहार की राजनीति नहीं, बल्कि पूरे देश की संस्कृति का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ पहले भी और अब भी अपमान हुआ है. यह मामला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि परिवारवाद की राजनीति का उदाहरण है.
नीरज कुमार ने आगे कहा कि अगर तेज प्रताप यादव का अकाउंट वाकई हैक हुआ है, तो उन्हें साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पोस्ट करना, फिर डिलीट करना और फिर नया बयान देना, यही लालू परिवार की राजनीति का तरीका बन गया है.
युवती को लेकर हुए विवाद के बाद तेज प्रताप पर कार्रवाई की गई है. शनिवार को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक युवती की तस्वीर साझा करते हुए दावा किया कि वह पिछले 12 वर्षों से उनके साथ प्रेम संबंध में हैं.
इस पोस्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई और सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो गया.
विवाद बढ़ने के बाद तेज प्रताप यादव ने यू-टर्न लेते हुए सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर साजिश रची गई है.
इसके बाद रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से रिश्ता भी खत्म करने का ऐलान किया है.
*#WATCH पटना: JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, यह लालू प्रसाद यादव के परिवार का मामला है। जब बिहार के चर्चित राजनेता दरोगा प्रसाद राय की पोती को घर से निकाला गया था तब क्या आपका(लालू यादव) संस्कार नहीं जागा था और आज आपका ज़मीर जाग गया है? आपके मंतव्य के बाद तेजस्वी यादव बोलते हैं कि… pic.twitter.com/Ld7YuM34o1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
नाकाम देश : ओवैसी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, दोबारा गलती की तो...
राहुल गांधी के साथ ज्योति मल्होत्रा? तस्वीरों का सच आया सामने!
मंडप में मंगलसूत्र, दुल्हन का इनकार! प्रेमी संग भागी, पुलिस सुरक्षा में
ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं : बहरीन में गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान
आईएमएफ रिपोर्ट: भारत ने जापान को पछाड़ा, बनी चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था!
पत्नी, परिवार, पार्टी, प्यार... तेज प्रताप की 10 हरकतों ने बढ़ाई लालू परिवार की मुश्किलें
होटल में प्रेमिका संग पति की रंगरलियां, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ सिखाया सबक!
मेरी सुनते नहीं! : धोनी का मैदान पर गुस्सा, दो खिलाड़ियों पर बरसे कैप्टन कूल
भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: नीति आयोग की रिपोर्ट पर राजनीतिक घमासान
शख्स ने निकलवाई अपनी आंख, लगवा ली फ्लैश लाइट!