भारतीय टेस्ट टीम ने इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को आधिकारिक रूप से टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. ऋषभ पंत उप-कप्तान होंगे.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास से होने वाली कमी को भरना मुश्किल है. इन तीनों दिग्गजों के बिना भारत ने आखिरी बार 2011 में इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेला था.
युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है.
सरफराज को मौका मिलने के बाद भी वो रन नहीं बना पाए. अगरकर ने करुण को सरफराज से आगे रखकर इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपना समर्थन दिया है. अगरकर ने कहा, कभी-कभी आपको अच्छे निर्णय लेने होते हैं. सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाया था, फिर रन नहीं बना पाए. फिलहाल, करुण ने घरेलू मैचों में ढेरों रन बनाए हैं, थोड़ा टेस्ट क्रिकेट खेला है, थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है. विराट के न होने से अनुभव की थोड़ी कमी है. हमें लगा कि उनका अनुभव काम आ सकता है.
अगरकर को गिल की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, यह एक नया डब्ल्यूटीसी चक्र है. हमें बस इतना करना है कि उनके प्रति सम्मान दिखाएं और आगे बढ़ें. यह एक बड़ा काम और बड़ा बदलाव है. हम सभी को विश्वास है कि गिल ही हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी हैं.
रोहित और कोहली के संन्यास पर अगरकर ने कहा कि जब ऐसे लोग रिटायर होते हैं, तो हमेशा बड़ी कमी को पूरा करना होता है. उन्होंने कहा कि यह किसी और के लिए अवसर है.
मोहम्मद शमी के पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. अर्शदीप और करुण दोनों ही काउंटी में केंट और नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल चुके हैं. अगरकर ने कहा कि अर्शदीप एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी खेला है.
अगरकर ने यह भी कहा कि फिलहाल टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं है.
💬 Shubman Gill is a terrific player, and our best wishes are with him.
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
🗣️ Men’s Selection Committee Chairman Ajit Agarkar on Gill s appointment as #TeamIndia Test captain#ENGvIND pic.twitter.com/xD4eKitPym
भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: नीति आयोग की रिपोर्ट पर राजनीतिक घमासान
BSNL का धमाका: सिर्फ ₹299 में 30 दिन, Jio-Airtel को मिली टक्कर!
करुण नायर ने खुद दिया छक्का, थर्ड अंपायर ने पलटा फैसला!
16.5 करोड़ की IPL सैलरी, BCCI कॉन्ट्रेक्ट और महंगी बैट डील: शुभमन गिल कमाई में भी भर रहे ऊंची उड़ान
पहलगाम हमले पर विवादित बयान: BJP सांसद ने कहा, विधवाओं में वीरांगना का भाव नहीं था
कांग्रेस की राम-राम करके ही छोड़ेंगे... , नीति आयोग पर बयान से जयराम रमेश घिरे, भाजपा का पलटवार
मोनाको में इतिहास! 25 वर्षीय कुश मैनी F2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने
अयोध्या में दिखा विराट कोहली का भक्तिमय रूप, हनुमान गढ़ी में पत्नी अनुष्का संग टेका माथा
थरूर ने 9/11 स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ विश्व से एकजुट होने का आह्वान
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश का कहर: सड़कें बनीं तालाब, उखड़े पेड़, बिजली गुल