आईपीएल 2025 में टॉप-2 की रेस रोमांचक हो गई है। फिलहाल गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। पंजाब किंग्स दूसरे, आरसीबी तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर हैं।
आज गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से है। अगर गुजरात इस मैच में हार जाती है, तो वह टॉप-2 तो छोड़िए, नंबर-4 पर भी जा सकती है।
गुजरात की हार से आरसीबी, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस को टॉप-2 में जाने का मौका मिलेगा।
गुजरात टाइटंस को अपना आखिरी लीग मैच सीएसके के खिलाफ खेलना है। शुभमन गिल की टीम इस मैच को जीतकर 20 अंक हासिल करके नंबर-1 पर बने रहना चाहेगी। गुजरात ही एकमात्र टीम है जो 20 अंक तक पहुंच सकती है।
सीएसके के खिलाफ हार गुजरात टाइटंस को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। अगर पंजाब किंग्स और आरसीबी अपना-अपना अगला मैच जीत जाती हैं, तो उनके 19-19 अंक हो जाएंगे। इससे दोनों टीमें नंबर-1 और नंबर-2 पर आ जाएंगी और गुजरात नंबर-3 पर खिसक जाएगी।
मुंबई इंडियंस का भी एक मैच बचा है। अगर मुंबई इंडियंस भी अपना मैच जीत जाती है, तो उसके गुजरात टाइटंस के बराबर 18 अंक हो जाएंगे। मुंबई का नेट रनरेट गुजरात से बेहतर है। ऐसे में मुंबई भी गुजरात से आगे निकल जाएगी, जिसके चलते गुजरात टाइटंस नंबर-4 पर रह सकती है।
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलना है। पंजाब और आरसीबी को अपने-अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पंजाब दूसरे और आरसीबी तीसरे स्थान पर हैं।
*Ready for one last dance in the league stage, #TitansFAM? ⚡😍 pic.twitter.com/4c3536Hxc1
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 25, 2025
आईपीएल 2025: 10.75 करोड़ का खिलाड़ी, पूरे सीजन में डाली सिर्फ 18 गेंद, क्या दिल्ली ने बर्बाद किए पैसे?
बहन को बचाने बंदर से भिड़ा छोटा भाई, दुम दबाकर भागा जानवर!
बैट नहीं मानो तलवार! 17 साल के आयुष ने एक ओवर में कूटे 28 रन, गेंदबाज के उड़े होश
भारतीय कोस्ट गार्ड का अरब सागर में विशाल ऑपरेशन: दुनिया भर में सराहना!
विराट-अनुष्का ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका माथा
ओवैसी की पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी: अगली बार दुस्साहस किया तो जवाब होगा उम्मीद से बढ़कर
पाकिस्तान जब तक सुधरेगा नहीं, खतरा टलेगा नहीं: ओवैसी का शहबाज शरीफ को सीधा संदेश!
आईपीएल प्लेऑफ से पहले अयोध्या में विराट और अनुष्का, हनुमानगढ़ी में टेका माथा
अगर पाकिस्तान ने हमारे जहाज उड़ा दिए तो क्या यह गर्व की बात है?: बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी से पूछा
NDA की बड़ी बैठक: दो मुख्यमंत्रियों की गैरमौजूदगी, किन मुद्दों पर होगी बात?