बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुए ताबड़तोड़ फायरिंग और हत्या कांड में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज यादव और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष यादव की भूमिका अब स्पष्ट हो गई है. जांच में मिले सबूतों के आधार पर इन नेताओं और उनके करीबियों के शामिल होने की बात सामने आई है. हालांकि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है और ना ही इनकी गिरफ्तारी हो सकी है.
शनिवार अहले सुबह हुए इस गोलीकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. वाराणसी में इलाज के दौरान 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. इससे पहले व्यवसायी विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
मौके से बरामद की गई चारपहिया गाड़ी उन्हीं लोगों की बताई जा रही है, जिसका इस्तेमाल घटना में हुआ था. पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और घटनास्थल के आसपास एक्टिव मोबाइल की निगरानी के जरिये अभियुक्तों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ. सत्य प्रकाश स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की हत्या हुई है जबकि दो अन्य को गोली लगी है, जिनमें से एक की हालत नाजुक है.
डीआईजी ने कहा कि हत्या की सूचना मिलते ही वे स्वयं, एसपी शुभम आर्य, डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ सुबह से ही मौके पर जुटे हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच होगी, जिसमें कहा गया है कि आरोपी पहले भी थाने में आकर बैठकी लगाते थे और थानाध्यक्ष से उनके संबंध मधुर रहे हैं. डीआईजी ने बताया कि जिस व्यक्ति पर मुख्य आरोप है वह वर्ष 2024 में चार्जशीटेड रहा है.
इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस की दबिश लगातार जारी है और प्रशासन इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने में पूरी ताकत झोंक चुका है. इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अहियापुर में बालू व्यवसाय को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार की सुबह ही आरोपी पहुंच गए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में घटनास्थल पर ही गिट्टी-बालू व्यवसायी विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव की मौत हो गयी थी, जबकि इलाज के दौरान वीरेंद्र सिंह यादव ने भी दम तोड़ा. मंटू यादव की हालत भी गंभीर बनी हुई है जबकि एक अन्य घायल का इलाज वाराणसी में हो रहा है.
*बक्सर, बिहार: राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में शनिवार अहले सुबह हुए ताबड़तोड़ गोलीकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. सूत्रों के मुताबिक दोपहर बाद वाराणसी में इलाज के दौरान 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इससे पहले व्यवसायी विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव की… pic.twitter.com/7EgD2tIWlW
— Lallu Ram (@lalluram_news) May 24, 2025
भारी बारिश से दिल्ली बेहाल, कारें डूबीं, उड़ानें प्रभावित
बहरीन में ओवैसी का पाकिस्तान पर हमला: आतंकवाद की फैक्ट्री का पर्दाफाश
हैरी ब्रूक का सुपरमैन कैच: बेन स्टोक्स भी रह गए दंग!
अमेरिका: दुनिया को लड़ाकर हथियार बेचने वाला सौदागर?
प्लेऑफ से पहले भक्ति में डूबे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे
मात्र 100 रुपये में अपना घर! इटली में सरकार दे रही है सुनहरा मौका
नरसिंहपुर में कल से कृषि उद्योग समागम, उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे उद्घाटन
IND vs ENG: गिल को कप्तान बनाने में इस शख्स का रहा बड़ा हाथ!
ओवैसी की पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी: अगली बार दुस्साहस किया तो जवाब होगा उम्मीद से बढ़कर
8 साल बाद फिर इतिहास रचेंगे करुण नायर? इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक, फिर सुनहरा मौका!