दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कल रात आए तूफान और मूसलाधार बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए।
सड़कों पर कई वाहन डूबे हुए दिखाई दिए। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से द्वारका, दिल्ली कैंट, आईटीओ, नानकपुरा अंडरपास, धौला कुआं जैसे इलाकों में पानी भर गया। सुबह अपने घरों से निकले लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
दिल्ली कैंट इलाके में भारी बारिश से हालात इतने खराब हो गए कि कारें पूरी तरह से पानी में डूब गईं, यहां तक कि बसें भी आधी पानी में डूबी हुई थीं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी की है। कल रात खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें और अपडेट के लिए एयरलाइन कर्मचारियों से संपर्क करें।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर विमानों का परिचालन बाधित रहा। कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द भी कर दी गईं। प्रस्थान में औसतन 30 मिनट से ज्यादा की देरी हुई।
इंडिगो ने बताया कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं आई थीं। मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ अवरोध बना हुआ था। बाद में कंपनी ने बताया कि दिल्ली में आसमान साफ होने के साथ उड़ानों का संचालन सामान्य हो गया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
#WATCH | Delhi | A bus and a car are submerged in water in the Delhi Cantt area after heavy rains caused severe waterlogging in several parts of the National Capital pic.twitter.com/QTiB4OThIO
— ANI (@ANI) May 25, 2025
जालौन में दलित बच्चियों से भेदभाव: अलग बर्तन, अलग क्लास, शिक्षिका बोलीं - हम यादव हैं, दूर रहो
प्यार के इजहार पर परिवार से बेदखल तेज प्रताप, यूजर्स को आई सूर्यवंशम की याद
विराट-अनुष्का ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका माथा
ऑपरेशन सिंदूर: बदलते भारत की तस्वीर, पीएम मोदी ने मन की बात में व्यक्त की भावनाएं
गुजरात के 35 जिलों में बारिश, 12 जिलों में आंधी का अलर्ट! 30 मई तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-NCR में तूफान और बारिश: क्या हैं हालात, तस्वीरें बयां कर रहीं सच्चाई
बैट नहीं मानो तलवार! 17 साल के आयुष ने एक ओवर में कूटे 28 रन, गेंदबाज के उड़े होश
बस चलाते वक्त ड्राइवर को हार्ट अटैक, कंडक्टर ने बचाई सबकी जान!
नरसिंहपुर में कल से कृषि उद्योग समागम, उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे उद्घाटन
बलूचिस्तान मुद्दे पर कूटनीतिक समर्थन के लिए बलोच-अमेरिकी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र