राजस्थान के ब्यावर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है.
वायरल वीडियो में एक माफिया द्वारा एक व्यक्ति को जेसीबी से उल्टा लटकाकर डंडों से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. यह क्रूर घटना कानून-व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर साझा कर सरकार और प्रशासन से जवाब मांगा है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता ये सवाल कर रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा डरावना खेल कब तक रुकेगा? गहलोत ने इस घटना को कानून-व्यवस्था की विफलता का प्रतीक बताया और तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
यह वीडियो राजस्थान के रायपुर, ब्यावर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में माफिया द्वारा एक व्यक्ति को जंजीरों से जेसीबी पर उल्टा लटकाकर यातनाएं देने का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
माफिया शख्स को डंडों से पीटता है और उसकी चीखें सुनकर भी उसे पैर सीधे करने के लिए कहता है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रायपुर के गुड़िया गांव में हुई. पिटाई करने वाले शख्स की पहचान हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदारत के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि तेजपाल ने एक डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में अपने फार्महाउस पर जेसीबी से उल्टा लटकाकर करीब दो घंटे तक बेरहमी से पीटा. इस दौरान चालक की चीखें गूंजती रहीं, लेकिन माफिया पर कोई असर नहीं हुआ.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तेजपाल सिंह का इस क्षेत्र में लंबे समय से आतंक है. लोग उसके खिलाफ बोलने से डरते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है.
ग्रामीणों का कहना है कि तेजपाल का खौफ इतना है कि कोई भी उसके खिलाफ खुलकर शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता.
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और राजनीतिक संरक्षण की परतें खोली जाएं. साथ ही घटना में लापरवाह स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो.
*अमानवीय। अस्वीकार्य
— Arvind Chotia (@arvindchotia) May 24, 2025
एकदम जंगलराज जैसा नजारा @BhajanlalBjp @PoliceRajasthan कड़ी से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है आपसे। pic.twitter.com/CCHcYpUqpt
प्यार की चाहत में कुत्ते को दुलारते देख शख्स के पास पहुंचा गधा, करने लगा ऐसी हरकत!
मुफ्त में मिलने वाला झोला अमेरिका में ₹4100 में!
पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए दो दल विदेश रवाना, थरूर अमेरिका तो पांडा सऊदी अरब जाएंगे
तेंदुए की पूंछ के ज़ोर से मगरमच्छ हुआ बेबस, कैमरे में कैद हुई रोमांचक जंग
दिल्ली-NCR में फिर कोरोना की आहट, सरकारें हुईं सतर्क!
तूफानी छक्का! अभिषेक शर्मा ने गेंद से तोड़ा कार का शीशा, गरीबों को मिली 5 लाख की किट
भारतीय झोला अमेरिका में हजारों का! लोगों ने कहा - यह तो स्वैग आइडिया है!
राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा: पाकिस्तानी गोलाबारी पीड़ितों से मिले, दिया हौसला
पिटबुल की दादागिरी पड़ी भारी, घोड़े ने सिखाया सबक!
पहलगाम हमले पर विवादित बयान: BJP सांसद ने कहा, विधवाओं में वीरांगना का भाव नहीं था