अभिषेक शर्मा जब अपनी लय में होते हैं, तो उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है। अक्सर वो पहले ओवर से ही गेंदबाजों पर आक्रामक रुख अपनाते हैं। बेंगलुरु के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। उन्होंने दूसरे ही ओवर में छक्कों और चौकों की बौछार कर दी।
भुवनेश्वर कुमार के ओवर में अभिषेक ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो वाकई में अविश्वसनीय था। ओवर की पांचवीं गेंद, जो ऑफ स्टंप के बाहर थी, को अभिषेक शर्मा ने डीप मिड-विकेट की ओर उठाकर मारा। गेंद हवा में ऊंची गई और सीधे मैदान के बाहर खड़ी एक कार से जा टकराई।
गेंद कार के शीशे से टकराते ही वह पूरी तरह से टूट गया।
हालांकि, अभिषेक शर्मा का यह छक्का सिर्फ कार के शीशे को तोड़ने तक ही सीमित नहीं रहा। इससे उन्हें दोहरा फायदा हुआ। एक तो उन्हें 6 रन मिले, और दूसरा, उन्होंने एक नेक काम भी कर दिया। उनके इस छक्के की वजह से, गरीब बच्चों को 5 लाख रुपये की क्रिकेट किट मिलेगी।
अपनी आक्रामक शुरुआत के बावजूद, अभिषेक शर्मा इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 17 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 24 गेंदों में 54 रन जोड़े, लेकिन लुंगी एन्गिडी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। हेड भी इसके बाद सस्ते में निपट गए, उन्होंने 17 रनों की पारी खेली।
आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। 13 मैचों में उन्होंने 33.92 की औसत से 407 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 192 से अधिक का है। उन्होंने इस सीजन में एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। अभिषेक शर्मा को इस सीजन में अभी एक और मैच खेलना है और उनसे इस सीजन के आखिरी मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
The dream of every cricket got fulfilled ! 🥰🤩
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) May 23, 2025
Courtesy : Abhishek Sharma #RCBvSRH #IPL2025 #Orangearmy pic.twitter.com/hNgPxrpb3h
राहुल गांधी के DU दौरे पर बवाल: छात्रा मित्रविंदा ने उठाए तीखे सवाल, जानिए क्या कहा!
ट्रंप की धमकी: भारत में बना iPhone तो लगेगा भारी टैरिफ, अब मोदी सरकार क्या करेगी?
अगले 24 घंटों में भारी बारिश का खतरा! आईएमडी का अलर्ट जारी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा दावा: पूर्वोत्तर में रोजगार क्रांति!
इंग्लैंड दौरे के लिए 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान!
नींद में डूबा शहर, म्यांमार से अफगानिस्तान तक भूकम्प से दहशत!
ऑपरेशन सिंदूर: मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला, भारतीय सांसदों का विमान हवा में मंडराया
मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश की संभावना
सड़क किनारे लगा अंग्रेजी का बोर्ड, देखकर लोग बोले - समझदार के लिए बहुत है!
गुजरात-लखनऊ मैच के बाद गिल ने पंत को किया अनदेखा? कप्तानी की अटकलें तेज़!