भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है। भारत का कहना है कि सिंधु नदी जल समझौता तब तक स्थगित रहेगा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि 65 साल पहले भारत ने सद्भावना के साथ इस संधि पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन पाकिस्तान ने लगातार इसकी भावना के खिलाफ काम किया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, जिसमें 20 हजार से ज्यादा भारतीयों की जान गई है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले इसका उदाहरण हैं।
हरीश ने कहा कि भारत ने हमेशा धैर्य और उदारता दिखाई है, लेकिन पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमापार आतंकवाद न केवल नागरिकों के जीवन को खतरे में डाल रहा है, बल्कि आर्थिक समृद्धि को भी बंधक बना रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 65 वर्षों में बांधों की तकनीक में काफी बदलाव आया है, जिससे संचालन की सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित होती है। लेकिन पाकिस्तान संधि के अंतर्गत अनुमत इन बदलावों को भी लगातार रोकता रहा है।
हरीश ने यह भी याद दिलाया कि 2012 में आतंकवादियों ने तुलबुल नौवहन परियोजना पर हमला किया था, जिससे भारत की परियोजनाओं और नागरिकों की सुरक्षा को लगातार खतरा बना हुआ है।
भारत ने पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान से संधि में संशोधन पर चर्चा करने के लिए कहा, लेकिन पाकिस्तान के अवरोधक रवैये के कारण यह प्रक्रिया रुकी हुई है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने यह घोषणा की है कि जब तक पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद का समर्थन पूरी तरह से बंद नहीं करता, तब तक संधि को निलंबित रखा जाएगा। भारत का स्पष्ट कहना है कि इस संधि का उल्लंघन करने वाला पक्ष पाकिस्तान ही है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
#WATCH | New York | At the Arria Formula Meeting, on the Indus Water Treaty, Permanent Representative of India to the UN, Parvathaneni Harish, says, India entered into the Indus Water Treaty 65 years ago in good faith. Pakistan has violated its spirit by inflicting three wars… pic.twitter.com/DCFVLbi7Rx
— ANI (@ANI) May 24, 2025
अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर
शुभमन गिल को कप्तानी, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित!
अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन, विंदू दारा सिंह ने व्यक्त किया शोक
मानसून की दस्तक: केरल में समय से पहले आगमन, 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट!
मानसून आया वेरी सून! 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, जानिए कहां दी दस्तक
रूस में DMK सांसद की दहाड़: अब आतंक पर चुप्पी नहीं!
आरसीबी धराशायी: 16 रन पर गिरे 7 विकेट, हैदराबाद ने दी करारी शिकस्त
पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए दो दल विदेश रवाना, थरूर अमेरिका तो पांडा सऊदी अरब जाएंगे
प्यार की चाहत में कुत्ते को दुलारते देख शख्स के पास पहुंचा गधा, करने लगा ऐसी हरकत!
IPL 2025: विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल