आईपीएल 2025: 200+ रनों का रिकॉर्ड टूटा, अभिषेक शर्मा ने तोड़ा कार का शीशा!
News Image

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हरा दिया। इस हार से आरसीबी के शीर्ष दो में खत्म करने की उम्मीदों को झटका लगा, लेकिन कई रिकॉर्ड्स बने।

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा बार 200+ रन के स्कोर का रिकॉर्ड बन चुका है। इस सीजन अब तक 42 बार टीमों ने एक पारी में 200+ रन बनाए हैं। सनराइजर्स ने शुक्रवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 231 रन बनाकर पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।

इससे पहले आईपीएल 2024 में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200+ के स्कोर बने थे। तब कुल मिलाकर 41 बार टीमों ने इस स्कोर को छुआ था। आईपीएल 2025 में 42 बार ऐसा हो चुका है और अभी भी नौ मैच बाकी हैं।

मैच में सनराइजर्स ने छह विकेट पर 231 रन बनाने के बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी एसआरएच की यह 13 मैचों में पांचवीं जीत है, जबकि आरसीबी इतने ही मैचों में आठ जीत और चार हार से 17 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

आईपीएल 2024 में 41 बार 200 या इससे ज्यादा के स्कोर बने थे। आईपीएल 2023 में 74 मैचों की 147 पारियों में 37 बार 200 या इससे ज्यादा के स्कोर बने थे। 2022 में 74 मैचों की 148 पारियों में 18 बार 200 या इससे ज्यादा के स्कोर बने थे।

2023 में ही इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आईपीएल में लागू हुआ था और उसके बाद से 200+ के स्कोर में बढ़ोतरी हुई है। जहां 2022 में 200+ का स्कोर बनने का दर 12.16 प्रतिशत था, वहीं 2023 में यह बढ़कर 25.17 प्रतिशत हो गया था। 2024 में यह बढ़कर 27.70 प्रतिशत हो चुका था।

सनराइजर्स और आरसीबी के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। एसआरएच के 231 रन लखनऊ में टी20 में पहली पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ छह विकेट गंवाकर 235 रन बनाए थे।

सनराइजर्स के ईशान किशन ने टीम को 231 रन तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने 48 गेंद की अपनी नाबाद 94 रन की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। ईशान ने पेसर्स के खिलाफ 26 गेंद में 55 रन और स्पिन के खिलाफ 22 गेंद में 39 रन बनाए।

अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की पारी का पहला छक्का दूसरे ओवर में लगा दिया। भुवनेश्वर कुमार के ओवर की पांचवीं बॉल पर अभिषेक ने पुल शॉट खेला। बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से मैदान पर खड़ी कार से जा टकराई, जिससे कार का कांच टूट गया। अभिषेक का यह सिक्स 72 मीटर का था।

अभिषेक ने 17 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रन बनाए। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि जो भी खिलाड़ी कार का शीशा तोड़ेगा, उसे ग्रामीण इलाके में क्रिकेट के विकास के लिए पांच लाख रुपये की क्रिकेट किट दान करनी होगी।

बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 25 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। इस सीजन रन चेज में कोहली का बल्ला जमकर चला है। उन्होंने चेज करते हुए इस सीजन पांच पारियों में 288 रन बनाए हैं, जिनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।

हालांकि, बेंगलुरु की टीम को 13 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। टीम 17 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इस मैच में बेंगलुरु ने चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को उतारा था। हालांकि, मयंक 10 गेंद में 11 रन ही बना सके। मयंक इससे पहले 2013 में भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

इंग्लैंड दौरे के लिए 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान!

Story 1

क्या विराट कोहली ने अभिषेक शर्मा को सेंडऑफ दिया? SRH बल्लेबाज की प्रतिक्रिया कैसी थी

Story 1

वायरल वीडियो: बॉयफ्रेंड से बात करती बेटी को मां ने पकड़ा, फिर दिया करारा जवाब!

Story 1

तिरुमाला मंदिर में नमाज़: धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास?

Story 1

शुभमन गिल बने टेस्ट टीम के कप्तान, युवा ब्रिगेड को मौका!

Story 1

जमानत के बाद जश्न मनाने वाले गैंगरेप आरोपियों की शामत, पुलिस ने पलटा पासा!

Story 1

अभिषेक शर्मा ने लगाया छक्का और लग गया 5 लाख का चूना, इस पहल की वजह से करना होगा दान

Story 1

कुंड में नहाते शख्स पर जानलेवा हमला, हाथ पर लिपटा खतरनाक सांप!

Story 1

चलती टेस्ला में गरमागरम कॉफी! एलन मस्क भी हुए दीवाने

Story 1

आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद से आरसीबी की करारी हार, मयंक अग्रवाल पर उठे सवाल