कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका रवाना होने से पहले एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक सर्वदलीय शिष्टमंडल दुनिया को यह बताएगा कि भारत पिछले कई दशकों से आतंकवाद से किस प्रकार पीड़ित है।
थरूर इस सर्वदलीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा पर जा रहा है। इस यात्रा का पहला चरण गुयाना से शुरू होगा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए थरूर ने बताया कि उनकी अगुवाई में यह शिष्टमंडल अमेरिका में 9/11 स्मारक स्थल का दौरा करेगा। इसके साथ ही, गुयाना के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेगा और वहां के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।
थरूर ने कहा, हम दुनिया को यह समझाने जा रहे हैं कि हमने क्या-क्या किया, क्यों किया और भविष्य में आतंकवाद के खिलाफ भारत का क्या रुख रहने वाला है। हम लोगों से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि हम बीते कई वर्षों से किस तरह के आतंकवाद का सामना करते आए हैं।
इससे पहले, भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान के कई नेताओं से मुलाकात की थी और उन्हें आतंकवाद के खिलाफ भारत के एकीकृत और दृढ़ संकल्प से अवगत कराया। जापानी नेताओं ने सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने के भारत के प्रयासों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा के नेतृत्व में यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहलगाम हमले के एक महीने बाद जापान पहुंचा था। इस दौरान, दल के सदस्यों ने पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के बारे में जापानी नेताओं को जानकारी दी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
प्रतिनिधिमंडल ने जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के आतंकवाद-रोधी अनुसंधान समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व न्याय मंत्री यासुहिरो हनाशी से मुलाकात की। उन्होंने जापान के पूर्व रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा के साथ भी महत्वपूर्ण चर्चा की। इसके अतिरिक्त, एलडीपी के अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो के महानिदेशक शिनाको त्सुचिया को भी भारत के रुख से अवगत कराया गया। भारतीय सांसदों ने जापान-भारत संसदीय मैत्री लीग के अध्यक्ष यासुतोशी निशिमुरा और जापान के प्रतिनिधि सभा (संसद के निम्न सदन) के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा से भी मुलाकात की।
#WATCH | Delhi: Congress MP Shashi Tharoor says, Our first stop is Guyana s Georgetown...we will be transiting through New York which gives us an opportunity to visit 9/11 memorial and remind the world that we like the people they are thinking about there, were victims of… pic.twitter.com/4wg5adftdN
— ANI (@ANI) May 23, 2025
सिंधु जल समझौता: ये वॉटर बम है, हम भूखे मर जाएंगे
क्या अमेरिका के अन्य विश्वविद्यालयों में भी बैन होंगे अंतरराष्ट्रीय छात्र? ट्रंप ने दिए संकेत
IPL 2025: मैच देखने आया, चीयरलीडर्स को Zoom कर रहा था, वायरल वीडियो पर नेटिजन्स की हंसी
मानसून की रफ्तार: 24 घंटों में केरल पहुंचेगा, डेढ़ दशक बाद बनेगा रिकॉर्ड!
राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा: पाकिस्तानी गोलाबारी पीड़ितों से मिले, दिया हौसला
बुमराह, कोहली, अश्विन, और राहुल को मिली जगह, रोहित बाहर; पुजारा ने चुनी अपनी सर्वकालिक भारतीय प्लेइंग 11
इंग्लैंड दौरे के लिए 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान!
प्यार की चाहत में कुत्ते को दुलारते देख शख्स के पास पहुंचा गधा, करने लगा ऐसी हरकत!
वायरल वीडियो: बॉयफ्रेंड से बात करती बेटी को मां ने पकड़ा, फिर दिया करारा जवाब!
20,000 भारतीयों की मौत: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब किया