महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुसलमानों को लेकर एक तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमानों को पंचर बनाने वाला कहते हैं और आजमगढ़ को आतंकगढ़ बताकर बदनाम करते हैं, उनकी आंखें अब खुलनी चाहिए और उनके अक्ल के पर्दे हटने चाहिए।
उन्होंने विशेष रूप से आजमगढ़ की रहने वाली हाजरा माजिद का उल्लेख किया, जिन्होंने परीक्षा में 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अबू आजमी ने कहा, आजमगढ़ की हाजरा माजिद जैसी बेटियां हमारी शान हैं, जो इस क्षेत्र की असली पहचान हैं।
एक वीडियो साझा करते हुए विधायक ने कहा, मुझे खुशी है और मैं मुंबई में रहने वाले आजमगढ़ के लोगों को यह खुशखबरी देना चाहता हूं कि आजमगढ़ की एक बच्ची हाजरा माजिद ने इस बार की परीक्षाओं में 99 फीसदी से ज्यादा अंक लाकर सभी का दिल जीत लिया है। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस आजमगढ़ को आतंक शहर कहा जाता है, वह विद्वान और पढ़े-लिखे लोगों का गढ़ है, और यहां की बच्ची ने शानदार प्रदर्शन किया है।
अबू आजमी ने घोषणा की कि वे 24 मई को सुबह 11 बजे मानखुर्द शिवाजीनगर सिटी बैंक्वेट हॉल में अपने इलाके के उन बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिन्होंने अच्छे नंबर हासिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि हाजरा माजिद को भी आजमगढ़ से बुलाया गया है और वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। उन्होंने आजमगढ़ के लोगों से भी इस खुशी में शामिल होने का आग्रह किया।
अबू आजमी ने कहा कि जिस समुदाय को पंचर बनाने वाला कहा जाता है, उसकी बेटियां आज माशा अल्लाह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और 99 फीसदी तक अंक ला रही हैं।
*जो मुसलमानों को पंचर बनाने वाला कहते है, जो आज़मगढ़ को आतंकगढ़ कहते है — उनकी आँखें अब खुलनी चाहिए, उनके अकल के पर्दे अब हटने चाहिए। 99.4% स्कोर करने वाली आजमगढ़ की हाजरा माजिद जैसी बेटियाँ हमारी शान हैं। आइए, इस सम्मान समारोह में शामिल हों और ऐसे होनहार छात्रों का हौसला… pic.twitter.com/hEGvRCeSDH
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) May 23, 2025
अभिषेक शर्मा के छक्के से हुआ भारी नुकसान, अनुष्का शर्मा भी हुईं परेशान!
बिहार शिक्षक स्थानांतरण: 1.30 लाख शिक्षकों को जिले आवंटित, जानिए कब होगा स्कूल आवंटन
भारत ने चकलाला एयरबेस पर बम गिराया: पाकिस्तानी सीनेटर ने संसद में शहबाज को किया बेइज्जत
लावा का धमाका! ₹8,000 में 5G स्मार्टफोन लॉन्च, चीनी कंपनियों को टक्कर
जब-जब मैं विराट से लड़ा... कोहली के रिटायरमेंट पर गंभीर का बड़ा बयान
आधी रात को डोली धरती: म्यांमार और अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके, लोग सहमे
गैंगरेप आरोपियों की जमानत के बाद रोड शो, फिर पहुंची सलाखों के पीछे!
एक साथ तीन परमाणु हमले, क्या फेल हो जाएगा एयर डिफेंस सिस्टम?
सड़क किनारे लगा अंग्रेजी का बोर्ड, देखकर लोग बोले - समझदार के लिए बहुत है!
SI भर्ती रद्द करने की मांग: जयपुर में युवाओं की महारैली, 1 लाख लोगों के जुटने का दावा