उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दबंगों ने एक पिता को बीच सड़क पर लाठी-डंडों और ईंटों से पीटा, क्योंकि उसने अपनी बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया था।
कौराली गांव, थाना चोला क्षेत्र की इस घटना में, छह से सात दबंगों ने पिता पर हमला किया। उन्होंने पहले थप्पड़ों और घूंसों से पीटना शुरू किया, फिर ईंटों से मारा। जब इतने से भी मन नहीं भरा, तो एक दबंग डंडा लेकर आया और पिता को सड़क पर गिराकर पीटा गया।
आसपास के लोग यह सब देखते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह पिता को बचा सके। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव का ही एक लड़का उनकी बेटी को अक्सर रास्ते में छेड़ता था। लड़की ने अपने पिता से शिकायत की। पिता ने गांव के लोगों से कहा और आरोपी पक्ष से विरोध जताया। इसके बाद दबंगों ने एकजुट होकर पिता पर हमला कर दिया।
19 मई को हुई यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अकेले पिता को चारों तरफ से घेरकर लात-घूंसों, ईंटों और डंडों से पीटा जा रहा है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश करने का दावा कर रही है। पिता दबंगों की हरकत से इतना डरा हुआ है कि उसे अब अपनी और बेटी की जान को खतरा नजर आ रहा है।
एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर मिली है और तहरीर के अनुसार चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही है।
यूपी कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने लिखा कि योगीराज में बहन-बेटियों की रक्षा करना अब अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
*योगीराज में बहन-बेटियों की रक्षा करना अब अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 21, 2025
बुलंदशहर में गुट बनाकर आए दबंगों ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता को ईंट और लाठी से बर्बरतापूर्वक पीटा जिसका वीडियो भी वायरल है।
न महिलाएं सुरक्षित हैं और न उनके रक्षक, और योगी जी… pic.twitter.com/PuHqtnxcJp
जेएसडब्ल्यू स्टील का धमाका: भारी मुनाफे के साथ डिविडेंड का ऐलान!
भारत में बने iPhone तो Apple को देना होगा 25% टैरिफ: ट्रम्प की धमकी
मोपेड पर JCB! शख्स के जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, वीडियो देख लोग हैरान
सामूहिक बलात्कार के आरोपियों का हीरो की तरह स्वागत, 25 किलोमीटर का जुलूस!
ये नहीं सुधरेगा... फिर नौसिखिये गेंदबाज का शिकार बने कोहली, फैंस ने लिए मजे!
मौत का साया: बेडरूम में सो रहे शख्स के पास 10 फीट का कोबरा!
1991 का वो समझौता क्या था, जिसने कांग्रेस को कर दिया आग-बबूला?
लाइव डिबेट में भिड़े एंकर रुबिका लियाकत और कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय!
तुम हमारा पानी बंद करोगे, हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे : पाक जनरल की भारत को धमकी, आतंकी हाफिज का बयान किया कॉपी
माओवादियों के समर्थन में CPIM, नक्सली मुठभेड़ पर सरकार से कार्रवाई रोकने की मांग!