ऑपरेशन सिंदूर की सफलता: मास्को में कनिमोझी, क्योटो में संजय झा ने खोली पाकिस्तान की पोल
News Image

कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 23 मई की सुबह मास्को पहुंचा। इस दल का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उजागर करना और पाकिस्तान में व्याप्त आतंकवाद की वास्तविकता से दुनिया को अवगत कराना है। प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सांसद राजीव राय (समाजवादी पार्टी), सांसद कैप्टन ब्रिजेश (भाजपा), प्रेमचंद गुप्ता, राज्यसभा सांसद डॉ. राजीव मित्तल (आप), मिया अल्ताफ अहमद (नेशनल कांफ्रेंस), मंजीव पुरी (पूर्व राजदूत) और विनय कुमार (रूस में भारत के पूर्व राजदूत) शामिल हैं। रूस स्थित भारतीय दूतावास ने प्रतिनिधिमंडल के मास्को पहुंचने की तस्वीरें साझा की हैं।

वहीं, जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक अन्य प्रतिनिधिमंडल 22 मई को तीन दिवसीय दौरे पर जापान के क्योटो पहुंचा। दौरे के दूसरे दिन संजय झा ने जापानी राजनयिकों के समक्ष भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि भारत आतंकवाद से जूझ रहा है, और यह खतरा किसी भी देश पर आ सकता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तटस्थ न रहने की अपील की। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को धन देने, प्रशिक्षित करने और भारत में भेजने का आरोप लगाया।

संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में राजदूत मोहन कुमार, सांसद डॉ. हेमांग जोशी (भाजपा), सांसद जॉन ब्रिटास (सीपीआई-एम), सांसद अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), सांसद अपराजिता सारंगी (भाजपा), सांसद बृज लाल (भाजपा), सांसद प्रदान बरुआ (भाजपा) और सलमान खुर्शीद (कांग्रेस) शामिल हैं।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने गोलीबारी कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। हालांकि, पाकिस्तान की जनता और सैन्य क्षमता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन से हमले शुरू कर दिए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने विफल कर दिया था।

पाकिस्तान इस नुकसान और अपने यहां आतंकवाद के अस्तित्व को स्वीकार करने से इनकार कर रहा है और भारत से संबंधित भ्रामक खबरें फैला रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने के लिए भारत सरकार ने सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जिन्हें विभिन्न देशों में भेजा जा रहा है। कनिमोझी और संजय झा का प्रतिनिधिमंडल इसी प्रयास के तहत मास्को और क्योटो में हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कानपुर: सड़क के बीचोबीच मजार, प्रशासन बेखबर!

Story 1

पानी की टंकी या साँपों का अड्डा? टॉयलेट टैंक से निकले दर्जनों सांप!

Story 1

क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित-कोहली खेलेंगे? गंभीर ने दिया बड़ा संकेत

Story 1

भारत में बने iPhone तो Apple को देना होगा 25% टैरिफ: ट्रम्प की धमकी

Story 1

एंजेलो मैथ्यूज का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: 118 मैच, 15 साल से ज्यादा का सफर समाप्त

Story 1

दरवाजा खुला और डर का किस्सा शुरू: कपकपी मूवी रिव्यू

Story 1

खेलते-खेलते थमा जीवन: बैडमिंटन कोर्ट पर युवक की रहस्यमय मौत, CCTV में कैद हुआ मंजर

Story 1

पाकिस्तानी सेना का आतंकियों जैसा लहजा!

Story 1

48 साल बाद इंसाफ: खत्म हुई जवानी, बुढ़ापे में कत्ल के दाग से मुक्ति!

Story 1

पाकिस्तान की कैद से छूटे BSF जवान का घर वापसी पर भव्य स्वागत!