जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है।
यह चार्जशीट केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने किश्तवाड़ जिले के एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के टेंडर प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में दाखिल की है।
गुरुवार को दोपहर में चार्जशीट दाखिल होने के बाद, शाम को सत्यपाल मलिक के अस्पताल में भर्ती होने और दोनों किडनी फेल होने की खबर आई।
सत्यपाल मलिक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उनकी हालत गंभीर है और वह 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले तीन दिनों से उनकी किडनी डायलिसिस की जा रही है। उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
मलिक ने कहा, मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं। अभी मेरी हालत बहुत खराब है। मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब स्थिति बहुत गंभीर है और पिछले तीन दिनों से किडनी डायलिसिस की जा रही है।
यह घटनाक्रम सीबीआई द्वारा अप्रैल 2022 में शुरू की गई जांच का हिस्सा है। सीबीआई ने किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में एक निजी फर्म को लगभग 2,200 करोड़ रुपये के सिविल ठेके दिए गए थे। उस दौरान सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के गवर्नर थे।
सत्यपाल मलिक ने खुद ही इस मामले का खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार हुआ था। उन्होंने कहा था, जब मैं राज्यपाल था तो मुझे प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए रिश्वत ऑफर की गई थी। मेरे सचिव ने बताया कि अगर मैं मंजूरी दे देता हूं तो प्रत्येक फाइल पर 150 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
मलिक का यह बयान उन पर भारी पड़ गया क्योंकि उनके बयान के बाद ही 20 अप्रैल 2022 को केस दर्ज किया गया था। सीबीआई ने 14 स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी और चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों सहित कई संस्थाएं शामिल थीं।
सत्यपाल मलिक के साथ 2 निजी सचिव और 4 अन्य लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है, जिनमें चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एमएस बाबू और विभिन्न बोर्ड निदेशक शामिल हैं।
*नमस्कार साथियों।
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) May 22, 2025
मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं।अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हू। संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब… pic.twitter.com/yTWGxuHkyC
सोहेल खान का एक्शन अवतार वायरल, यूजर्स बोले - सलमान खान को लेनी चाहिए सीख!
विस्फोटक गेंदबाज अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू! इंग्लैंड में मचाएंगे स्विंग का कहर
अधिकारी बोले आतंकियों की भाषा! क्या अब भारत की सांसें बंद करेगा पाकिस्तान?
जम्मू-कश्मीर: TMC नेताओं का दावा, पाकिस्तानी फायरिंग में पहलगाम से ज़्यादा मौतें
पूरन की तूफानी बल्लेबाजी: 100 छक्के का रिकॉर्ड, सिराज को रुला डाला!
गूगल Veo ने मचाया तहलका! AI बदलेगा फिल्मों का भविष्य, वीडियो देख लोग दंग
काशी में शूटिंग , नोएडा में फिल्म सिटी ? अखिलेश ने उठाया यूपी पुलिस पर सवाल
भारत से बैर पड़ा महंगा, PSL 2025 में DRS का साया भी नहीं!
नेपाल में देर रात भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 मापी गई
GT बनाम LSG: हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने फोड़ा गेंदबाजों पर ठीकरा!