जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
मलिक ने एक्स पर अपनी एक तस्वीर साझा की. इसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लिखा कि वे अपने शुभ चिंतकों के फोन उठाने में असमर्थ हैं. उनकी हालत बहुत खराब है और वे किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं.
यह खबर ऐसे समय में आई है, जब सीबीआई ने कीरु हाइड्रो प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
सीबीआई ने कीरु हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मलिक और पांच अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में है. इसकी लागत लगभग ₹2200 करोड़ है.
चार्जशीट के अनुसार, प्रोजेक्ट में ई-टेंडरिंग के जरिए रिवर्स ऑक्शन के प्रस्ताव को नजरअंदाज कर पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को सीधे ठेका दे दिया गया.
सीबीआई ने फरवरी 2025 में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी, जिनमें मलिक के आवास और उनके सहयोगियों के स्थान शामिल थे.
मलिक ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह सब उन्हें डराने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे हैं और इन छापों से नहीं डरेंगे.
मलिक पहले भी पुलवामा हमले और किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर खुलकर आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि 2019 में पुलवामा में सरकार की लापरवाही थी. सेना ने हेलीकॉप्टर की मांग की थी लेकिन उसे मंजूरी नहीं दी गई, जिससे 40 जवान शहीद हो गए. उन्होंने 2020-21 के किसान आंदोलन का समर्थन किया था. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की तीखी आलोचना की थी.
*नमस्कार साथियों।
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) May 22, 2025
मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं।अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हू। संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब… pic.twitter.com/yTWGxuHkyC
वाराणसी में आधी रात का आतंक: लाठियों से तोड़े गए 50 से अधिक CCTV कैमरे!
सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI चार्जशीट: संजय सिंह बोले, जिंदगी और मौत से जूझ रहे...
गरीब की जोरू सबकी भाभी : ओवैसी का बेबाक अंदाज, पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए डेलिगेशन में शामिल
कौन है एलियास रोड्रिगेज, जिसने अमेरिका में दो इजरायलियों की गोली मारकर हत्या की, लगाए मुक्त फिलिस्तीन! के नारे?
चीन का महाबाप ड्रोन: एक सेकंड में सैकड़ों छोटे ड्रोन, अमेरिका को चुनौती!
मेलोनी का दोहरा रवैया: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान से किया समझौता!
गधे ने पिटाई करने वाले से लिया ऐसा बदला, देखकर लोग बोले - बंदे की बजा दी बैंड!
15 राज्यों में भीषण बारिश का खतरा: IMD ने जारी किया हाई अलर्ट!
प्राण जाए पर दारू न जाए: चाचा की हरकत देख दंग रह जाएंगे आप!
मौत को मात! वंदे भारत पर गिरा पुल, इमरजेंसी ब्रेक ने बचाईं जिंदगियां